Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Case registered against Union Minister Gajendra Singh Shekhawat for giving hate speech in Sirohi

केंद्रीय मंत्री शेखावत की मुश्किलें बढ़ी, सिरोही में रामनवमी यात्रा को लेकर झूठा भाषण देने का केस दर्ज

राजस्थान में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। सिरोही निवासी भरत कुमार ने यहां दिए एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 15 Sep 2023 07:44 AM
share Share

राजस्थान में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सिरोही के कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। सिरोही निवासी भरत कुमार ने यहां दिए एक भाषण को लेकर मामला दर्ज कराया है। शेखावत के खिलाफ 295 ए,153 ए, 505 व 120 बी की धाराओं में मामला दर्ज मामला हुआ दर्ज है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के खिलाफ सिरोही निवासी भरत कुमार ने दिए परिवाद में झूठा भाषण देने और शहर का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। शेखावत ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के सिरोही पहुंचने पर आमसभा में गलत बयानबाजी की थी। उन्होंने करौली में रामनवमी यात्रा पर हुई पत्थरबाजी की घटना को सिरोही की घटना बताया था।

 

झूठा भाषण देने का आरोप 

परिवादी भरत कुमार पुत्र पन्नाराम धवल निवासी सिरोही ने रिपोर्ट में बताया कि शहर में रामझरोखा मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से परिवर्तन यात्रा रैली व उसके बाद 11 सितंबर को आम सभा का आयोजन किया गया था। आम सभा के आयोजन के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के हरजीराम चौधरी की ओर से एसडीएम से स्वीकृति ली गई थी। आरोप है कि आम सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भाषण देते हुए सिरोही में रामनवमी यात्रा पर पत्थरबाजी होने, पेट्रोल बम फेंके गए, दुकानें जलाई गई आदि बोला है। परिवादी ने कहा कि शहर सिरोही में रामनवमी यात्रा में कभी भी ऐसी घटना घटित नहीं हुई।

मामले की जांच की जा रही है 

आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों में नाजायज फायदा उठाने के लिए और शहर का शांति सदभाव बिगाड़ने के लिए यह झूठी बातें सभा में कही गई। रिपोर्ट में बताया कि इस भाषण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। परिवाद में बताया है कि उक्त भाषण सर्वोच्च न्यायालय की ओर से परिभाषित हेट स्पीच की श्रेणी में आता है। पुलिस ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें