विधानसभा में हंगामे पर भड़के सीएम गहलोत, बीजेपी विधायकों की प्लानिंग, नहीं चलने दे रहे सत्र
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुए हंगामे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा के लोगों सुनना नहीं चाहते हैं। सरकार पेपर लीक पर उनसे ज्यादा चिंतित है।
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते पहले दिन की कार्रवाई ठप हो गयी। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा है। मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि भाजपा के विधायकों के द्वारा हंगामे के चलते आज कोई कम नहीं हो सका। इस प्रकार के माहौल से सदन के चलने में बड़ी दिक्कत होती है और ऐसा नहीं होना चाहिए। बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, भाजपा के लोग सुनना नहीं चाहते हैं। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कामों की जानकारी थी। अबतक सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम कराये हैं और पिछली सरकार से बेहतर तरीके से राज्य में योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन विपक्ष के लोग इन सब बातों से परे केवल विवाद करके सदन का समय बर्बाद करने में लगे हुए हैं।
विधानसभा में भाजपा विधायकों ने आरपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए पर सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा उनकी सरकार को इस मामले को लेकर चिंतित और जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान सरकार ने देश के किसी भी अन्य राज्य से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा भारतीय सेना, DRDO के साथ-साथ राजस्थान उच्च न्यायालय सहित भाजपा शासित राज्यों में पेपर लीक हो रहे हैं। किसी ने भी अन्य मामलों को इतनी गंभीरता से नहीं लिया जितना जितना राजस्थान सरकार ने लिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए गए हैं। उनके अवैध संस्थानों को गिराया गया है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक पहले से प्लान बनाकर विधानसभा भवन पहुंचे थे कि वे राजस्थान सरकार की उपलब्धि का संदेश जनता तक नहीं पहुंचने देंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामे और विधानसभा की कार्रवाई को बाधित करने के पीछे यही उद्देश्य था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी बजट सत्र को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हुई है। पहले ही दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा के विधायकों ने पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग कर जमकर हंगामा किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का बजट 10 फरवरी को पेश करेंगे।