Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bribery Case: Jaipur Heritage Municipal Corporation suspends Asha Kandara after ACB catches her in bribery case

RAS बनकर सुर्खियों में आई थी सफाई कर्मी, अब रिश्वत मामले मे गिरफ्तारी की बाद हुई निलंबित

आरएएस परीक्षा पास करके चर्चा में आई जोधपुर की आशा कंडारा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने निलंबित कर दिया है।खास बात यह है कि जोधपुर की रहने वाली आशा आज भी सफाईकर्मी ही है। जबकि आरएएस के लिए चयनित हुई थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 14 June 2024 11:10 AM
share Share

आरएएस परीक्षा पास करके चर्चा में आई जोधपुर की आशा कंडारा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम ने निलंबित कर दिया है। खास बात यह है कि जोधपुर की रहने वाली आशा आज भी सफाईकर्मी ही है। जबकि आशा आरएएस अधीनस्थ सेवा में चयन के बाद भी अधिकारी नहीं बनी, क्योंकि उसने डाइवोर्सी कोटे से फॉर्म भरा था, जिसका प्रमाणपत्र वो ज्वाइनिंग के समय पेश नहीं कर पाई थी। इसके बावजूद वो पूरे देश में आरएएस चयनित के रूप में विख्यात हुई। आगे चलकर उसने बतौर सफाईकर्मी अपना तबादला जोधपुर नगर निगम से जयपुर करवा लिया। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के हवामहल क्षेत्र में वो बतौर सफाईकर्मी काम कर रही थी। इतना ही नहीं 42 साल की आशा ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर आज भी आरएएस लिख रखा है। 

उल्लेखनीय है कि एसीबी द्वारा बुधवार रात को जैतारण के पास एक रिसॉर्ट से आशा उसके बेटे ऋषभ और दलाल योगेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया था। इनसे 1 लाख 75 हजार नकद राशि बरामद की थी। गुरुवार को तीनों को पाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया। प्रदेश में होने वाली सफाईकर्मी भर्ती के लिए तीनों ने कई जगहों पर जाल बिछा रखा था।इसी बीच बुधवार रात को सफाईकर्मी भर्ती में चयन करवाने के नाम पर एक शख्स से रिश्वत राशि लेते एसीबी ने आशा को उसके ससुराल बलूंदा से गिरफ्तार किया था। साथ ही आरोपी आशा के पास से नकद 1 लाख 75 हजार रुपए बरामद हुए थे। पूछताछ में कई अन्य भेदों के खुलने की भी बातें सामने आ रही हैं।

RAS 2018 की भर्ती में चयनित होने के बाद आशा का नाम सफलता के लिए हर जुबां पर था, लेकिन उसने पति से अलग रहते हुए आवेदन किया था। जिसमें खुद को डाइवोर्सी बतायाष साथ ही डाइवोर्स का प्रमाणपत्र भी उसके पास नहीं था। ऐसे में ज्वाइनिंग के समय डाइवोर्स प्रमाणपत्र न होने पर उसे बेरंग लौटा दिया गया। आशा को कई जगहों पर सम्मानित भी किया गया, लेकिन आरएएस ज्वाइनिंग की बात छुपाने के लिए आशा ने अधिकारियों से मिलकर जोधपुर नगर निगम से बतौर सफाईकर्मी अपना तबादला जयपुर करवा लिया। उसके बाद जयपुर शिफ्ट हो गई। यहां लोग समझते रहे कि ज्वाइनिंग हो गई है। खुद की इंस्टा प्रोफाइल पर भी उसने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस लिख रखा था।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें