Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bharti Exam Controversy: Congress alleges leak of recruitment exam paper in Sikar Shekhawati University

शेखावाटी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का पेपर? गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाए आरोप

राजस्थान में सीकर स्थित शेखावटी विश्वविद्यालय में भर्ती परीक्षा अनियमितता का शिकार हो गयी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की ख़बर युवाओं के सपनों के साथ धोखा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 27 May 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सीकर स्थित शेखावटी विश्वविद्यालय में भर्ती परीक्षा अनियमितता का शिकार हो गयी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा-हम बार-बार कह रहे हैं कि भाजपा ने विश्वविद्यालयों में अपने चहेतों की नौकरी लगाने और भ्रष्टाचार का खेल शुरू कर दिया है।शेखावाटी यूनिवर्सिटी की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की ख़बर युवाओं के सपनों के साथ धोखा है। भाजपा के सत्ता में आते ही पहले शेखावाटी यूनिवर्सिटी में कैमिस्ट्री का पेपर लीक, अलवर में NCC का पेपर लीक, प्रदेश में कई जगह नीट में चीट और अब शेखावाटी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर पेपर लीक के फर्जीवाड़े से युवाओं का भविष्य अंधकारमय बन गया है। हालांकि  मामले पर वीसी प्रो अनिल राय ने कहा कि भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद है। वीसी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कोई खामी नहीं है। 

टीकारा जूली ने घेरा 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा बीजेपी नेता के निजी महाविद्यालय में कराई जा रही है। पूरी प्रक्रिया पर संदेह जताते हुए उन्होंने कहा कि चहेतों को नौकरी लगाने का खेल शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सारी कारगुजारी वीसी की देखरेख में हो रही है. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ जांच की मांग की है। आगे आंदोलन भी किया जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाये। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भर्ती परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठायाष उन्होंने कहा कि, 'क्या कुलपति विश्वविद्यालय में सरकार के हस्तक्षेप का विरोध कर रहे हैं? क्या कुलसचिव और वित्त नियंत्रक पर आपत्ति की वजह यही भ्रष्टाचार है?

उन्होंने कहा कि सरकार से मिलनेवाले अनुदान में भ्रष्टाचार का खेल बिना रोक-टोक के खेल सकें? एलडीसी, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स, असिस्टेंट प्रोफेसर जियोग्राफी, असिस्टेंट प्रोफेसर इंग्लिश, असिस्टेंट प्रोफेसर मैथमेटिक्स, असिस्टेंट प्रोफेसर लीगल स्टडीज, असिस्टेंट लाइब्रेरियन, कंट्रोलर ऑफ़ एग्जामिनेशन, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद भर्ती परीक्षा हो रही है। भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले आशंकाएं खड़ी की जा रही थीं. अब राजस्थान में विपक्ष ने धांधली को मुद्दा बना दिया है।  नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शुरू में भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की गयी है। मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले दिनों में आंदोलन भी किया जा सकता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें