Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bharatpur News: Sandeep Prajapati died after being shot in an encounter between police and cow smugglers in Deeg

डीग में पुलिस और गोतस्करों में मुठभेड़, युवक की मौत पर बवाल; थाने का घेराव

राजस्थान के डीग जिले में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ में गायों को लेकर जा रहे संदीप प्रजापति को गोली लगने से मौत हो गई। उसके साथ नरेश जादौन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जांच जारी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 24 July 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक अपने गांव के एक साथी के साथ आवारा गोवंश को कहीं दूर दराज इलाके में छोड़ने के लिए जा रहा था। इस दौरान युवक को गोली लग गई। युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनके पुत्र संदीप को गोली मारी है, जिसमें उसकी मौत हुई है। डीग जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में कुछ लोग गोवंश लेकर जा रहे हैं।

 पुलिस ने गौ तस्करों का पीछा किया। इस पर गोतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक मैजिक टेंपो में सवार गाड़ी चालक को गोली लग गई। गाड़ी चालक संदीप की मौत हो गई है। वहीं, कुछ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गएष हम फरार तस्करों की तलाश में जुटे हैं। साथ ही जांच की जाएगी कि संदीप की मौत किसकी गोली से लगी। 

मृतक 28 वर्षीय संदीप सोनगांव निवासी है, जिसके चचेरे भाई मानसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसने काम के लिए एक महीने पहले नई पिकअप ली थी। फिलहाल वह अपनी खेती-बाड़ी का काम देख रहा था। गांव में दो गोवंश थे, जो फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए संदीप गांव के दूसरे युवक नरेश के साथ दोनों गोवंशों को पिकअप में लोड कर दूर कहीं छोड़ने जा रहा था। 

मानसिंह ने बताया कि सुबह पुलिस के फोन से संदीप की मौत का समाचार मिला। पुलिस कह रही है कि संदीप को हमारी गोली नहीं लगी है। घटना का पता लगने के बाद मृतक युवक के परिजन कुम्हेर थाने पहुंच गए। वो पुलिस पर संदीप की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। संदीप के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि संदीप की हत्या कैसे हुई है। संदीप के सीने में गोली लगी है। संदीप के साथ उसके साथी नरेश को पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें