Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bharatpur News: 3 died and 2 critical due to poisonous gas in Bharatpur went to clean the septic tank

भरतपुर में जहरीली गैस से 3 की मौत 2 गंभीर, सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे

राजस्थान के भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मई में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरे दो लोग बेहोश हो गए। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 30 May 2024 11:21 AM
share Share

राजस्थान के भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मई में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने उतरे दो लोग बेहोश हो गए। दोनों बेहोश लोगों को भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। तीनों शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। लखनपुर गांव नगला मई में इंदर जाट के सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए कुछ युवक वहां गए थे। मौके पर जेसीबी बुलाकर टैंक से पांचों लोगों को बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मई गांव निवासी आकाश (25), करण (25) और टीकम चंद उर्फ भोलू को मृत घोषित कर दिया, जबकि इंदर सिंह और नरेश का आरबीएम अस्पताल व निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

लखनपुर थाना एएसआई श्रीलाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल तीनों शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखना गए हैं। जहां पर मेडिकल बोर्ड से उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतकों के साथी श्याम और दिनेश ने बताया कि वे गुरुवार सुबह 6 बजे नगला मई गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए गए थे। 

पहले बाल्टी से टैंक की सफाई कर रहे थे, लेकिन मलबा बाहर नहीं आ रहा था। इसलिए टैंक में नसेनी डाल कर एक व्यक्ति को उतारा गया। उससे भी सफाई नहीं हुई। उसे बाहर आने को बोला, लेकिन वह जैसे ही बाहर आने लगा। उसका नसेनी से पैर फिसल गया और टैंक में गिर गया। उसे बचाने के लिए दो और साथी टैंक में उतरे, लेकिन वे भी जहरीली गैस से बेहोश होकर टैंक में ही गिर गए। उन्हें बचाने दो और लोग उतरे, लेकिन वे भी बेहोश हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें