Hindi Newsराजस्थान न्यूज़bharatpur case big revelations in nasir junaid murder case burnt car incident in loharu bhiwani

नासीर जुनैद हत्या मामले में हैरान करने वाले खुलासे, बाकी आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी

नासीर जुनैद हत्या मामले में राजस्थान पुलिस ने आरोपी रिंकू सैनी से पूछताछ के आधार पर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। सैनी का कहना है कि जुनैद और नासिर को हरियाणा पुलिस के पास भी लेकर गए थे।

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुर गुरुग्रामSun, 19 Feb 2023 01:26 AM
share Share

राजस्थान में भरतपुर की एक अदालत ने दो मुस्लिम युवकों के अपहरण व हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी रिंकू सैनी को शनिवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की मौत के मामले में नामजद आरोपियों में से एक रिंकू सैनी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि गौरक्षक उन युवकों को लेकर पुलिस के पास गए थे। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि सैनी ने पूछताछ के दौरान दावा किया है कि जुनैद और नासिर को हरियाणा पुलिस के पास लेकर गए थे। अब इस दावे की पुष्टि की जाएगी।

आरोपी का यह दावा एक तरह से जुनैद और नासिर के रिश्तेदार मोहम्मद जाबिर के बयान की पुष्टि करता है। जाबिर ने एक वीडियो में यह भी दावा किया था कि दोनों को पहले पुलिस को सौंपने के लिए हरियाणा के फिरोजपुर झिरका पुलिस थाने ले जाया गया था, लेकिन पुलिस ने युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें भिवानी जिले के लोहारू ले जाया गया।

इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर, बजरंग दल का गुरुग्राम जिला अध्यक्ष और कथित 'गौरक्षा दल' का सदस्य है। यादव को सात फरवरी को गुरुग्राम के पटौदी पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में भी नामजद किया गया था। फरार मोहित यादव ने एक वीडियो संदेश जारी कर ताजा मामले में खुद को बेगुनाह बताया है। 

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि मोहित यादव के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मानेसर के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने कहा कि नियमों के तहत अगर लाइसेंस धारक पर जघन्य अपराध का मामला दर्ज होता है तो शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है। मोनू मानेसर के शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के जले हुए शव बृहस्पतिवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद पांच लोगों में से एक रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले दिन में, भरतपुर की अदालत ने सैनी को इस मामले में पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गोपालगढ़ के थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने कहा आरोपी से आगे पूछताछ की जाएगी। मृतक के परिजनों ने राजस्थान पुलिस को दी शिकायत में बजरंग दल से जुड़े पांच लोगों का नाम लिया था। हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका निवासी 32 वर्षीय सैनी को शुक्रवार रात पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें