Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bhajan Lal government filed a case against independent MLA Ravindra Singh Bhati in Rajasthan

Rajasthan Politics: निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की मुश्किलें बढ़ीं, केस दर्ज; जानिए क्या बोले

राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने केस दर्ज होने पर कहा कि ये जनप्रतिधिनियों के साथ ये क्या हो रहा है। जनता देख रही है। हर चुनौती के लिए तैयार है। जनता ही जनार्दन है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 30 April 2024 12:54 AM
share Share

राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने केस दर्ज होने पर कहा कि ये जनप्रतिधिनियों के साथ ये क्या हो रहा है। जनता देख रही है, हम हर चुनौती के लिए तैयार है। जनता ही जनार्दन है। बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ बालोतरा के पचपदरा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सोमवार देर शाम पचपदरा सीआई अमराराम खोखर ने भाटी और 32 नामजद लोगों के खिलाफ धारा-144 का उल्लंघन, राजकार्य में बाधा और हाईवे जाम करने का प्रकरण दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी। 27 अप्रैल को भाटी ने समर्थकों के साथ बालोतरा में एसपी ऑफिस के बाहर 4 घंटे धरना दिया था।

भाटी समेत 32 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य 900 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई बालोतरा पुलिस ने की है। गौरतलब है कि रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय विधायक हैं और लोकसभा का चुनाव भी लड़ रहे हैं। एफआईआर में भाटी पर आरोप है कि वह अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोतरा के सामने इकट्ठा हुए और बायतु थाना में घटित मारपीट की घटना को लेकर गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे। इस दौरान उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया।आरोप ये है कि भाटी ने न केवल नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि भाषणबाजी भी की। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया और 15-20 मिनट तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान माल वाहक वाहनों, रोडवेज, एंबुलेंस, सेना वाहन बाधित हुए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख