Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Before implementation of code of conduct Bhajan Lal government transferred 50 RAS officers

आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने किए 50 RAS और 2 IAS के तबादले, देखें लिस्ट

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने 50 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 2 आईएएस के भी तबादले जारी किए है।कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 9 March 2024 07:22 PM
share Share

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने 50 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। एक दर्जन से अधिक एसडीओ इधर से उधर हुए है। RAS नवनीत कुमार- अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, RAS केसरलाल मीणा- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, RAS दिनेश कुमार शर्मा- संयुक्त शासन सचिव,कार्मिक विभाग, RAS प्रहलाद सहाय - ADM जोधपुर शहर, RAS डॉ. अनिल कुमार पालीवाल- उप सचिव,राजस्थान आवासन मंडल, RAS अशोक कुमार असीजा- आयुक्त नगर निगम बीकानेर, RAS रामचंद्र- ADM एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पाली, RAS विनय पाठक- ADM प्रतापगढ़ लगाया गया है। सरकार ने दो आईएएस अफसरों के भी तबादले किए है। आईएएस अभिषेक खन्ना को लगाया आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा औऱ  ललित गोयल को लगाया सचिव, नगर निकास न्यास, भीलवाड़ा लगाया गया है।

RAS जितेंद्र सिंह नरूका- सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर

RAS जितेंद्र सिंह नरूका- सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर, RAS हाकम खां- शासन उप सचिव, कार्मिक विभाग, RAS दुलीचंद मीणा- ADM बीकानेर, RAS मोहम्मद सलीम खान - उप निबंधक,राजस्व मंडल अजमेर, RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़- ADM उदयपुर, RAS प्रतिभा देवठिया- अतिरिक्त निदेशक,माध्यमिक शिक्षा बीकानेर और RAS हरफूल पंकज- रजिस्ट्रार,राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर लगाया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें