आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने किए 50 RAS और 2 IAS के तबादले, देखें लिस्ट
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने 50 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 2 आईएएस के भी तबादले जारी किए है।कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले भजनलाल सरकार ने 50 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। एक दर्जन से अधिक एसडीओ इधर से उधर हुए है। RAS नवनीत कुमार- अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, RAS केसरलाल मीणा- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, RAS दिनेश कुमार शर्मा- संयुक्त शासन सचिव,कार्मिक विभाग, RAS प्रहलाद सहाय - ADM जोधपुर शहर, RAS डॉ. अनिल कुमार पालीवाल- उप सचिव,राजस्थान आवासन मंडल, RAS अशोक कुमार असीजा- आयुक्त नगर निगम बीकानेर, RAS रामचंद्र- ADM एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पाली, RAS विनय पाठक- ADM प्रतापगढ़ लगाया गया है। सरकार ने दो आईएएस अफसरों के भी तबादले किए है। आईएएस अभिषेक खन्ना को लगाया आयुक्त, कोटा विकास प्राधिकरण, कोटा औऱ ललित गोयल को लगाया सचिव, नगर निकास न्यास, भीलवाड़ा लगाया गया है।
RAS जितेंद्र सिंह नरूका- सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर
RAS जितेंद्र सिंह नरूका- सचिव,नगर विकास न्यास जैसलमेर, RAS हाकम खां- शासन उप सचिव, कार्मिक विभाग, RAS दुलीचंद मीणा- ADM बीकानेर, RAS मोहम्मद सलीम खान - उप निबंधक,राजस्व मंडल अजमेर, RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़- ADM उदयपुर, RAS प्रतिभा देवठिया- अतिरिक्त निदेशक,माध्यमिक शिक्षा बीकानेर और RAS हरफूल पंकज- रजिस्ट्रार,राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर लगाया गया है।