Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Barmer News: Dhorimana police arrested the accused of sending threatening message to Congress leader Amin Khan

Barmer News: कांग्रेस के दिग्गज नेता अमीन खान को धमकी भरा मैसेज, आरोपी पकड़ा

राजस्थान के बाड़मेर जिले की थाना धोरीमना पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया सेल की सूचना पर पूर्व विधायक शिव अमीन खान को सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में आरोपी को अऱेस्ट कर लिया।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरTue, 23 April 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के बाड़मेर जिले की थाना धोरीमना पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया सेल की सूचना पर पूर्व विधायक शिव अमीन खान को सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज भेजने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी पारसमल जाट पुत्र भीया राम (24) निवासी भाउड़ा ग्राम पंचायत खारी को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पूर्व विधायक शिव अमीन खान को सोशल मीडिया फेसबुक पर जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट की सूचना प्राप्त होने पर जिला सोशल मीडिया नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
       
इस पर सोशल वीडियो सेल द्वारा पोस्ट वायरल करने वाले युवक की जानकारी कर तुरंत संबंधित थाना धोरीमना पुलिस को सूचित किया गया। आरोपी पारसमल को थाना पुलिस की टीम ने 5 किलोमीटर रेतीले धोरों में पीछा कर दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसपी मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। आमजन से अपील की जाती है कि आचार संहिता के उल्लंघन, सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बिगाड़ने, भ्रामक या गलत टिप्पणी या पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
                 

अगला लेखऐप पर पढ़ें