Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Barmer Lok Sabha Seat: Polling in Dudhwa Khurd of Barmer Lok Sabha seat will be held on 8 May

Re-Poll in Barmer: 8 मई को बाड़मेर लोकसभा सीट के दुधवा खुर्द में फिर होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के लिए दोबारा वोटिंग के निर्देश जारी किए है। 8 मई को दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग जारी करने के निर्देश दिए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरMon, 6 May 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on

भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट के लिए दोबारा वोटिंग के निर्देश जारी किए है। आयोग के अनुसार दुधवा खुर्द गांव के एक पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग को लेकर आयोग की तरफ से निर्देश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर सीट पर दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दुधवा खुर्द के पोलिंग बूथ नंबर 50 पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त होने के बाद  निर्वाचन आयोग को दोबारा वोटिंग के लिए प्रस्ताव भेजा, जिस पर आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं।

इस बूथ पर चुनाव आयोग ने 8 मई का दिन दोबारा वोटिंग के लिए तय किया है। 8 मई को बाड़मेर लोकसभा सीट के दुधवा खुर्द के पोलिंग बूथ नंबर 50 पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां कर ली हैं। मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चोहटन (बाड़मेर) के इस बूथ पर 26 अप्रैल को मतदान कराने वाले मतदान दल के 4 सदस्यों को जिला कलक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) बाड़मेर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वेबकास्टिंग वेन्डर के प्रतिनिधि के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

 इन पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट इस बार काफी चर्चा में है। यहां से बीजेपी के कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। रविंद्र भाटी के जनसभाओं में उमड़ने वाली भीड़ की तस्वीरें काफी सुर्खियों में रहीं हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें