राजस्थान में इस IPS की विदाई समारोह में भावुक हुए लोग, SP के भी छलक आएं आंसू ; जानें वजह
राजस्थान में गहलोत सरकार ने हाल ही में 71 आईपीएस अफसरों को तबादले किए थे। इनमें बारां एसपी कल्याण मल मीना का तबादला कर दिया था। विदाई समारोह में एसपी अपने अनुभव साझा करते हुए भावुक हो गए।
Baran News: राजस्थान में गहलोत सरकार ने हाल ही में 71 आईपीएस अफसरों को तबादले किए थे। इनमें बारां एसपी कल्याण मल मीना का तबादला कर दिया था। आईपीएस कल्याण मीणा का डीआईजी पद पर पदोन्नति होने के बाद शुक्रवार को बारां एसपी पद से विदाई दी गई. इस विदाई समारोह में जिला कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश मीणा सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी और जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान कुशल पुलिस अधिकारी को विदाई देते वक्त पुलिस के बैंड ने शानदार स्वर लहरियों के साथ विदाई दी. लोगों ने उन्हें 1 किलो का हार पहना कर उनका अभिनंदन किया। अपने व्यवहार और कुशल कार्यशैली के चलते आमजन से सीधा जुड़ाव रखने वाले कल्याण मल के विदाई समारोह में लोगों के साथ-साथ खुद एसपी भी भावुक हो गए। इस दौरान डीआईजी मीणा अपने शुरुआती दौर के अनुभव को साझा करते हुए भावुक हो उठे।
जमीन से जुड़े आईपीएस माने जाते हैं कल्याण मल
बता दें, एसपी कल्याणमल मीणा ने बहुत चर्चित केस छिपाबड़ोद में हुई एक करोड़ की चोरी के आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया और शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखा। बीती रात हुई विदाई समारोह में जबरदस्त उत्साह दिखा. पुलिस अधिकारी से लेकर हर कोई उनके उनके कार्यकाल की तारीफ करता रहा। सरकारी कर्मचारी का स्थानांतरण एक स्थान से दूसरे स्थान पर होना कोई बड़ी बात नहीं होती. मगर काबिलियत रखने वाले अधिकारी और कर्मचारी को शहर की जनता सदैव के लिए याद रखती है। ऐसा ही काम बारां जिला एसपी कल्याण मल मीणा ने कर दिखाया।
कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया
बारां जिले की सम्मानित पोस्ट पर बैठने के बाद भी एसपी मीणा का आमजन के प्रति अलग ही लगाव देखने को मिला। 16 महीनों से बारां एसपी के तौर पर तैनात आईपीएस कल्याण मल मीणा डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए। विदाई समारोह में शहर के लोगों ने उनका जबरदस्त तरीके से अभिनंदन कर उन्हें विदाई दी. इस दौरान डीआईजी मीणा अपने शुरुआती दौर के अनुभव को साझा करते हुए भावुक हो उठे।