Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bangladesh PM in Rajasthan: PM Sheikh Hasina dances at Jaipur airport Jiyarat in Ajmer Dargah with 30 ministers

Sheikh Hasina: बांग्लादेश PM शेख हसीना ने जयपुर एयरपोर्ट पर किया डांस; 30 मंत्रियों संग अजमेर दरगाह में जियारत की

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजस्थान के दौरे पर है। शेख हसीना ने अजमेर में दरगाह में जियारत कर बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत संबंध बने रहें और देश में अमन चैन शांति भाईचारा है इसे लेकर दुआ की।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 8 Sep 2022 02:44 PM
share Share

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राजस्थान के दौरे पर है। शेख हसीना ने अजमेर में दरगाह में जियारत कर बांग्लादेश और भारत के बीच मजबूत संबंध बने रहें और देश में अमन चैन शांति भाईचारा है इसे लेकर दुआ की। मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर दोनों मुल्कों के बीच आपसी प्रेम और भाईचारे के लिए दुआ की।  दरगाह कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया और आस्ताना शरीफ में दुआ मांगने के बाद उन्हें तब्रुक भेंट करने के साथ ही तलवार भी भेंट की। तब्रुक में उन्हें अजमेर का प्रसिद्ध सोहन हलवा दिया गया। इससे पहले शेख हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ अजमेर पहुंचीं जहां सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी ने नगाड़ा वादन किया। साथ ही स्थानीय लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य किया। 

जयपुर एयरपोर्ट पर किया डांस

अजमेर पहुंचने से पहले गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। जयपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया गया। उनकी सुरक्षा के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गईं।  प्रधानमंत्री शेख हसीना जयपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए अजमेर के लिए रवाना हुईं। जयपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही माला पहनाकर और तिलक लगाकर इस्तकबाल किया गया। स्वागत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के साथ करीब 150 बांग्लादेशी मेहमान भी जयपुर पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग की ओर से पीएम की अगुवाई के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला, जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, डीजीपी एमएल लाठर समेत सिविल एवेशियन के आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बांग्लादेश पीएम की अजमेर यात्रा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए। अजमेर के फव्वारा सर्किल से लेकर दिल्ली गेट होते हुए दरगाह बाजार तक की सभी दुकानों व मकानों को भी सुबह 11 बजे से ही बंद कर दिया गया। किसी भवन, मकान, दुकान, होटल व गेस्ट हाउस की बालकनी पर भी लोगों के खड़े रहने पर पाबंदी है। क्षेत्र में सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से जारी पासधारियों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना का काफिला जयपुर से सुबह 10 बजे हवाई अड्डे से रवाना हुआ था। मार्ग में वीवीआईपी सुरक्षा के मद्देनजर जीरो ट्रैफिक किया गया था। अजमेर में भी जयपुर रोड से लेकर सर्किट हाउस तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात नजर आए। मार्ग में पड़ने वाली स्कूल और अन्य प्रतिष्ठानों को भी बंद कर दिया गया। मुख्य सड़क पर खुलने वाली सभी गलियों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात नजर आए और लोगों का आना-जाना रोक दिया गया। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें