Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Bajrang Dal worker Raju Parmar shot dead in Rajasthan Udaipur

Rajasthan : उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, बेखौफ बदमाशों ने सिर में मारी गोली

राजस्थान के उदयपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजू परमार के रूप में हुई है जो एक प्रॉपर्टी डीलर और हिंदू संगठन का पूर्व जिला संयोजक था।

Praveen Sharma उज्जैन। लाइव हिन्दुस्तान, Tue, 7 Feb 2023 09:09 AM
share Share

राजस्थान के उदयपुर में बजरंग दल के 38 वर्षीय एक कार्यकर्ता की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजू परमार के रूप में हुई है जो एक प्रॉपर्टी डीलर और हिंदू संगठन का पूर्व जिला संयोजक था।

जानकारी के अनुसार, घटना उदयपुर के अंबामाता इलाके में सोमवार को रात करीब 8 बजे हुई। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता राजू परमार को दुकान के बाहर बुलाकर उसके सिर में काफी करीब से गोली मार दी। घायल हालत में राजू परमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या से इलाके में तनाव

बताया जा रहा है कि बजरंग दल का पूर्व जिला संयोजक रहा राजू परमार प्रॉपर्टी डीलिंग का बिजनेस करता था। इसके कारण कई लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता से इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी वीडियो खंगाल रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सीसीटीवी में भागते नजर आए दो युवक

राजू परमार को गोली मारने वाले हत्यारे कौन थे, हत्या के क्या कारण रहे, ये अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी वीडियो चेक किए हैं। वीडियो में दो युवक पैदल ही उस समय भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि इन युवकों ने ही राजू को गोली मारी है।

हत्यारे ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

प्रीतम सिंह बंटी बन्ना नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। प्रीतम सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''सभी भाइयों को जय माता दी। मैं प्रीतम सिंह, उदयपुर में हुए राजेंद्र परमार (राजू तेली) हत्याकांड जो अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जो मेरे मामा जी की करोड़ों रुपयों की जमीन हड़पना चाहता था, इसलिए मैंने उसको गोली मार दी और मार दिया। जय श्रीराम, जय महाकाल।'' 

पहले भी हुईं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की हत्या

पिछले महीने, असम के करीमगंज जिले में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। करीमगंज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर लोवैरपुआ इलाके में 16 वर्षीय संभू कोइरी की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया था।

कोइरी पर कथित रूप से उस समय हमला किया गया जब वह पड़ोसी हैलाकांडी जिले में बजरंग दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर से करीमगंज जिले लौट रहे थे। व्यक्ति पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। स्थानीय लोग उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति को उसकी कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

इससे पहले, पिछले साल फरवरी में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने कहा था कि जिस हत्या ने बड़े पैमाने पर हिंसा को जन्म दिया था, वह हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में सांप्रदायिक हिंसा को अंजाम देने के लिए की गई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें