Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ashok Gehlot tests positive for COVID19 says he is asymptomatic and in isolation

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

कोरोना वायरस के कहर की चपेट में हर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह...

Shankar Pandit हिन्दुस्तान टीम, जयपुरThu, 29 April 2021 10:24 AM
share Share

कोरोना वायरस के कहर की चपेट में हर आम से लेकर खास तक आ रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल आइसोलेशन में हैं। हालांकि, उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। 

अशोक गहलोत ने हिन्दी में ट्वीट किया, 'कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।'

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2021

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को कोरोना संक्रमित पाई गईं। मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव (लक्षण मुक्त) आ गई हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार पृथक वास में उनका उपचार प्रारम्भ हो गया है।'

अशोक गहलोत अब एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ शाम में 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 16,613 नए मामले आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें