Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ambedkar Jayanti 2023: Tina Dabi remembers Bhimrao Ambedkar in a unique style

टीना डाबी ने अनूठे अंदाज में भीमराव अंबेडकर को किया याद, वीडियो वायरल; जानें सबकुछ

राजस्थान में जैसलमेर की जिला कलेक्टर आईएएस टीन डाबी ने अंबेडकर जयंती पर भीमराव अंबेडकर पर बड़ी बात कह दी है। कहा- बाबा साहब नहीं होते तो दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। इसमें कोई दो राय नहीं है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSat, 15 April 2023 11:22 AM
share Share

राजस्थान में जैसलमेर की जिला कलेक्टर आईएएस टीन डाबी ने अंबेडकर जयंती पर भीमराव अंबेडकर पर बड़ी बात कह दी है। बता दें शुक्रवार को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती जैसलमेर में अंबेडकर पार्क में मनाई गई। इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार देने का श्रेय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को जाता है। अगर वो नहीं होते तो आज एक दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि बाबा साहब की वजह से हम सभी को समान अधिकार मिले हैं और दलितों को शिक्षा, सम्मान मिला है। अगर बाबा साहब थे तभी आज हम सब यहां है और ये हम भूल नहीं सकते।डॉ अंबेडकर समारोह आयोजन समिति व जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य समारोह स्थाका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमएलए रूपाराम धनदे, कलेक्टर टीना डाबी, एसपी भंवर सिंह नाथावत, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, अंजना मेघवाल, उम्मेदसिंह तंवर, सीओ प्रियंका कुमावत सहित मौजिज लोग मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन सहित याद किया।

योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता

इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने डॉ अम्बेडकर की जयंती पर कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के अग्रदूत, भारत संविधान के निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रणेता रहे है। ऐसे महान सपूत की जयंती को मनाना पूरे राष्ट्र का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा राष्ट्र को संविधान के क्षेत्र में दिए गए योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

बाबा साहब की वजह से ही दलित महिला कलेक्टर है

वहीं जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महापुरुष बाबा साहब को श्रद्धा सहित याद करते हुए कहा कि राष्ट्र के संविधान के निर्माण में जो उनका योगदान रहा है वो अमूल्य एवं अतुल्य है। डॉ अम्बेडकर ने मानवीय मूल्यों एवं लोकतंत्र के मूल्यों को समाहित करते हुए संविधान का जो निर्माण किया है वो वास्तव में अमूल्य है। उन्होंने शिक्षा और महिला समानता पर जोर दिया। समानता का अधिकार उनके ही द्वारा सभी को प्राप्त हुआ है। यही वजह है कि अगर वे नहीं होते तो आज एक दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। उन्होंने बताया कि उनकी वजह से ही आज हम सब यहां हैं और उनके इस योगदान को हम कभी भी नहीं भूल सकते हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी दलित महिला हैं और देश की टॉपर IAS हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें