Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Amarjeet Singh Bishnoi the rewarded criminal of Rohit Godara gang arrested from Sicily province of Italy

राजू ठेहट मर्डर का मोस्ट वांटेड अमरजीत विश्नोई इटली से गिरफ्तार, पकड़ में ऐसे आया

राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर इटली के सिसली प्रांत में रोहित गोदारा गिरोह के इनामी बदमाश अमरजीत सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। बड़ी सफलता मिली है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 18 July 2024 01:28 PM
share Share

 राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर इटली के सिसली प्रांत में रोहित गोदारा गिरोह के इनामी बदमाश अमरजीत सिंह बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएन ने यह जानकारी दी है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया​ कि इटली के सिसली शहर के त्रिपानी कस्बे में 8 जुलाई को एजीटीएफ की सूचना पर रोहित गोदारा गैंग के अति सक्रिय गैंगस्टर अमरजीत सिंह विश्नोई को इटली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके का रहने वाला है। सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड में शूटर्स को हथियार मुहैया करवाने में अमरजीत की अहम भूमिका थी। जबकि हरियाणा के सचिन गोधा हत्याकांड में भी वह वांछित है। अमरजीत गैंग के सदस्यों द्वारा फिरौती के लिए धमकी देने में वीपीएन (बॉक्स कॉल) के जरिए विदेश में बैठकर बातचीत करवाता था। उसके खिलाफ राजस्थान के कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट और फिरौती के लिए धमकी देने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

प्रत्यर्पण की करवाई की जा रही

उन्होंने बताया कि अमरजीत के इटली के त्रिपानी कस्बे में रहने की पुख्ता जानकारी मिली थीष इस पर केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए इंटरपोल को रेफरेंस लेटर जारी किया गया। इस पर वांछित अपराधी अमरजीत सिंह विश्नोई को 8 जुलाई को त्रिपानी (सिसली), इटली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके संबंध में एजीटीएफ द्वारा पत्राचार कर अपराधी को भारत में लाने की प्रत्यर्पण की कार्रवाई की जा रही है। अमरजीत का भाई सरजीत विश्नोई और पत्नी सुधा कंवर विश्नोई भी आपराधिक गतिविधियों के कारण पूर्व में गिरफ्तार हो चुके चुके हैं। उन्होंने बताया कि एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स व सहयोगियों से पूछताछ के दौरान एजीटीएफ टीम को रोहित गोदारा गैंग के अपराधी अमरजीत विश्नोई के विदेश जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस गैंग द्वारा अपने टारगेट को फिरौती के लिए धमकी देने में हर बार नए वीपीएन (बॉक्स कॉल) का प्रयोग किया जाता रहा है। जिससे इन अपराधियों के लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा था।

एक साल पहले दुबई, साइप्रस के जरिए गया इटली

एजीटीएफ की पड़ताल में सामने आया कि अमरजीत सिंह विश्नोई करीब एक साल पहले भारत से दुबई, साइप्रस के जरिए इटली चला गया था। इस पर इसकी पासपोर्ट डिटेल्स अपराध शाखा के डीआईजी योगेश यादव के नेतृत्व में एएसपी नरोत्तम लाल वर्मा, उप निरीक्षक कमल पुरी और कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने तैयार किया। उसका पूरा आपराधिक रिकॉर्ड, डोजियर, न्यायालय वारन्ट के साथ इंटरपोल के साथ साझा किया गया। इसके आधार पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख