Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ajmer Urs 2023: CM Gehlot gave concession in motor vehicle tax for buses coming to Ajmer

अजमेर उर्स 2023: CM गहलोत ने जायरीन को दी राहत, 5 हजार रुपये की होगी बचत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उर्स के दौरान अन्य राज्यों से जायरीन को लेकर अजमेर आने वाली बसों के मोटर वाहन कर में रियायत दी है। यह छूट 22 दिन तक रहेगी। 4900 रुपये प्रति बस रियायत मिलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 28 Dec 2022 12:36 PM
share Share

Ajmer Urs 2023: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उर्स के दौरान अन्य राज्यों से जायरीन को लेकर अजमेर आने वाली बसों के मोटर वाहन कर में रियायत दी है। विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ची के 811 सालाना उर्स जनवरी, 2023 में शुरू होगा। उर्स के दौरान देश के विभिन्न भागों से जायरीन अजमेर पहुंचेंगे।   सीएम गहलोत के निर्णय से अब यात्री बसों द्वारा केवल 7000 रुपये ही कर के रूप में देय होंगे। 4900 रुपये प्रति बस की रियायत मिल सकेगी। सीएम ने जायरीन को बड़ी राहत प्रदान की है। 

22 दिन तक रहेगी छूट

सीएम गहलोत ने उर्स के सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व को देखते हुए अन्य राज्यों से जायरीन को लेकर आने वाली यात्री बसों द्वारा देय मोटर वाहन कर एवं सरचार्ज के रियायत के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। निर्णय के अनुसार, राजस्थान मोटरयान कराधान अधिनियम,  1951 की धारा 3 के अंतर्गत वाहनों पर देय कर में 7 हजार रुपये से अधिक के समस्त करों पर रियायत दी गई है। मोटर वाहन कर एवं सरचार्ज में आंशिक छूट 15 जनवरी से 05 फरवरी,  2023 (कुल 22 दिन) तक रहेगी। 

4900 रुपये प्रति बस की रियायत मिलेगी

उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों से आने वाली यात्री बसों पर  1600 रुपये  प्रतिदिन मोटर वाहन कर लगता है तथा यह कर न्यूनतम 5 दिन के लिए जमा कराना आवश्यक होता है। उर्स में आने वाली बसों का ठहराव न्यूनतम  7 दिन रहता है।  ऐसी स्थिति में प्रत्येक वाहन द्वारा देय कर 11200 रुपये तथा सरचार्ज  700 रुपये सहित कुल 11900 रुपये बनता है।  सीएम गहलोत के निर्णय से अब यात्री बसों द्वारा केवल 7000 रुपये ही कर के रूप में देय होंगे। 4900 रुपये प्रति बस की रियायत मिल सकेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें