Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Air Force plane crashed in Jaisalmer it was monitoring the border area

जैसलमेर में क्रैश हुआ वायुसेना का टोही विमान, बॉर्डर एरिया पर निगरानी कर रहा था

राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है। जैसलमेर से 30 किमी दूर भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हुआ। हादसा पिथला-जाजिया गांव के पास रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरThu, 25 April 2024 11:36 AM
share Share

राजस्थान के जैसलमेर में वायुसेना का टोही विमान क्रैश हुआ है। जैसलमेर से 30 किमी दूर भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हुआ। हादसा गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब पिथला-जाजिया गांव के पास रोजाणियों की ढाणी के पास हुआ। हालांकि हादसे में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। जानकारी के मुताबिक जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना का एक टोही विमान हादसे का शिकार हो गया। हालांकि यह विमान सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। 

घटनास्थल के आसपास अचानक लोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी। अचानक टोही विमान जमीन से टकराकर आग के गोलों में तब्दील हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं वायुसेना के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे चुके हैं। मामले की जांच जारी है।

क्रैश होने के बाद वायुसेना के टोही विमान में आग लग गई। देखते ही देखते यह विमान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।  पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। 

भारतीय वायुसेना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे की जानकारी दी है। वायुसेना के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान रिमोट से संचालित विमान था। वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें