Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Agniveer Bharti Rally: Agniveer recruitment rally in Udaipur from 1st July to 10th July

1 जुलाई से 10 जुलाई तक उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली, जानिए दिशा-निर्देश

राजस्थान के उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आगामी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रस्तावित है। अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लग गए हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 14 June 2024 12:32 PM
share Share

राजस्थान के उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आगामी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रस्तावित है। अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लग गए हैं। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में टेंट, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में चर्चा करते हुए एडीएम द्विवेदी ने कहा कि यूथ हॉस्टल और नेहरू हॉस्टल में ठहरने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। साथ ही दौड़ मैदान और ट्रैक के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए समय पर रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए। इसके अलावा इंटरनेट व अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। रैली स्थल पर ऑन स्पॉट मेडिकल टीम की भी उपलब्धता सुनिश्चित हो और मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, ई-मित्र व्यवस्था के अलावा अभ्यर्थियों के परिजनों के विश्राम के लिए रैन बसेरों की भी व्यवस्थाएं की जाए। इतना ही नहीं बैठक के बाद अधिकारियों ने खेलगांव परिसर का भौतिक अवलोकन भी किया।

भारतीय सेना से भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल इंद्रजीत सिंह राठौड़ के मुताबिक उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 से 10 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी। इसमें लिखित परीक्षा उत्तीर्ण प्रदेश भर के साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली में प्रतिदिन औसतन एक-एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।

 उदयपुर में 1 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत पहले दिन 1 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन 2 जुलाई को भी प्रदेश भर के तकरीबन 1000 अभ्यर्थी चयन के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। इसी क्रम में 3 जुलाई को अजमेर-पाली, 4 जुलाई को अजमेर-गंगापुर सिटी, 5 जुलाई को ब्यावर, केकड़ी और टोंक, 6 जुलाई को करौली शाहपुरा व दौसा, 7 जुलाई को भीलवाड़ा, टोंक और शाहपुरा, 8 जुलाई को दौसा, झालावाड़ व सवाई माधोपुर, 9 जुलाई को बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा और पाली जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 और 11 जुलाई को मेडिकल होगा। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें