Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Accident in Kirori Lal convoy 3 vehicles collided with each other

किरोड़ी लाल के काफिले में हादसा, डंपर को बचाने के चक्कर में 3 गाड़ियां टकराई

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में हादसा हुआ है। काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हालांकि, किरोड़ी लाल मीणा को किसी तरही हानि नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरSun, 21 July 2024 01:58 PM
share Share

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में हादसा हुआ है। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने रविवार को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे तीनों गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी सबसे आगे चल रही थी।

जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपने काफिले के साथ सवाई माधोपुर से लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के काफिले की कार आपस में टकरा गई। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते एक साथ तीन कार आपस में भिड़ गईं। इससे तीनों कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं।

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सवाई माधोपुर आए थे। गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्र


किरोड़ी लाल के काफिले में हादसा, 3 गाड़ियां आपस में टकराईं


राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में हादसा हुआ है। सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने रविवार को डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे तीनों गाड़ियां छतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की गाड़ी सबसे आगे चल रही थी।

जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा अपने काफिले के साथ सवाई माधोपुर से लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के काफिले की कार आपस में टकरा गई। सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर को बचाने के चक्कर में आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते एक साथ तीन कार आपस में भिड़ गईं. इससे तीनों कार दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं।

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सवाई माधोपुर आए थे। गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मंत्री मीणा का एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने गुजर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। भाड़ौती चौकी एएसआई जगदीश ने बताया कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का काफिला भाड़ौती गांव से गुजर रहा था, जिसमें मंत्री की गाड़ी बहुत आगे निकल चुकी थी। उनके साथ कार्यकर्ताओं की गाड़ियां पीछे चल रही थीं इस दौरान अचानक आगे वाली गाड़ी के चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे चल रही गाड़ियां आपस में कटरा गईं। 

म में शामिल होने के बाद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा लालसोट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मंत्री मीणा का एक दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला भाड़ौती पुलिस चौकी के सामने गुजर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। भाड़ौती चौकी एएसआई जगदीश ने बताया कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का काफिला भाड़ौती गांव से गुजर रहा था, जिसमें मंत्री की गाड़ी बहुत आगे निकल चुकी थी। उनके साथ कार्यकर्ताओं की गाड़ियां पीछे चल रही थीं इस दौरान अचानक आगे वाली गाड़ी के चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे चल रही गाड़ियां आपस में कटरा गईं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख