मेहंदीपुर बालाजी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हनुमान जन्मोत्सव पर हुए ये खास कार्यकम
राजस्थान के दौसा जिला स्थित आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे।
राजस्थान के दौसा जिला स्थित आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बालाजी महाराज के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व यूपी सहित देश के कोने-कोने से बड़ी तादाद में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे। जहां सुबह महाआरती के आयोजन के दौरान मंदिर के सामने रोड पर श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ उठाया। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस अवसर पर सवा 7 बजे सिद्धपीठ बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज द्वारा बालाजी महाराज की महाआरती की गई। इसके बाद बालाजी को चूरमे सहित छप्पनभोग महाप्रसादी का भोग लगाया गया।
बालाजी महाराज को कराया पंचामृत से अभिषेक
इससे पहले अलसुबह बालाजी महाराज का पंचामृत से महाअभिषेक कर सोने का चोला चढ़ाया गया। साथ ही फूल बंगला झांकी के साथ छप्पनभोग की झांकी सजाई गई। जन्मोतस्व पर बालाजी को चूरमा, लड्डू, बर्फ़ी, छप्पनभोग, मिश्री, मेवा का विशेष भोग लगाया गया. इस अवसर पर जन्मोत्सव महाआरती के दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व बालाजी महाराज के जयकारों से संपूर्ण आस्थाधाम गुंजायमान हो गया।
सजावट की रही चकाचौंध
बालाजी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में भव्य सजावट करवाई गई। दर्जनों कारीगरों ने दिन-रात मेहनत कर मंदिर के अंदर और बाहरी परिषर सहित बालाजी मोड़ से बालाजी बाईपास तक सजावट कर आस्थाधाम को भव्य रूप दिया। इसके साथ ही मंदिर परिसर को रंग बिरंगी एलईडी लाइट, पर्दे व फूल बंगला झांकी, गुब्बारे सहित मंदिर के बाहरी आवरण पर हनुमानजी की बाल लीलाओं को मूर्ति स्वरूप में दर्शाया गया है। वहीं गर्भगृह में बालाजी महाराज की मनमोहक फूल बंगला झांकी सजाई गई है। साथ ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से महाआरती से पहले श्रद्धालुओं के ऊपर ड्रोन के जरिए पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देखने को मिला।
पुलिस जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
हनुमान जन्मोत्सव पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था में दौसा व गंगापुर पुलिस के 500 से अधिक पुलिस जवान और मंदिर ट्रस्ट के करीब 150 सुरक्षा गार्ड कस्बे में तैनात हैं। मंदिर ट्रस्ट के सैंकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर परिसर क्षेत्र के बहार और अंदर की व्यवस्था संभाली हुई है। इस दौरान थाना प्रभारी गौरव प्रधान कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आस्थाधाम की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करते दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।