Hindi Newsराजस्थान न्यूज़40 IAS transfer List: Bhajanlal government transferred 40 IAS in Rajasthan see full list

IAS transfer List: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने किए 40IAS के तबाादले, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने सरकार ने 40 आईएएस अफसरों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। भजन सरकार का यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। सचिवालय में फेरबदल किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरWed, 10 Jan 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने सरकार ने 40 आईएएस अफसरों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। भजन सरकार का यह दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इससे पहले 72 आईएएस के तबादले किए थे। जबकि 16 आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  तबादला सूची में भी बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है. सीएम भजनलाल के प्रमुख सचिव आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय व आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग की भी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। मुख्य सचिव सुधांश पंत को मुख्य आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड जयपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार ने जोधपुर जेडीए आयुक्त बदल दिया है। उत्साह चौधरी को जोधपुर जेडीए का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। जयुपर जेडीए आयुक्त पद पर मंजू राजपाल को लगाया गया है। अजमेर संभागीय आयुक्त के पद पर महेश शर्मा को लगाया  है।

सलूंबर में कलेक्टर लगाया 

चुनाव आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग की ओर से एपीओ किए गए पुखराज सैन को सरकार ने अब नियुक्ति दे दी है। उन्हें आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग के पद पर लगाया गया है। पिछले दिनों जारी की गई तबादला सूची में आईएएस अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर सलूम्बर के पद पर लगाया गया था उनका स्थानांतरण इस सूची में निरस्त कर दिया गया है। सलम्बूर में उनके स्थान पर मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर लगाया गया है।


गहलोत के प्रमुख सचिव रहे रांका को मिली पोस्टिंग

भजनलाल सरकार ने पूर्व सीएम अशोक गहलतो के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका को पोस्टिंग दे दी है। अभी तक वह एपीओ चल रहे थे। कुलदीप रांका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग एवं पंचायतीराज और श्रेया गुहा को ACS परिवहन विभाग लगाया गया है।  सुबोध अग्रवाल को इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान अध्यक्ष लगाया गया है। अखिल अरोड़ा को ACS वित्त, आबकारी एवं कराधान लगाया गया है।अपर्णा अरोड़ा को ACS राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग, संदीप वर्मा को ACS PWD लगाए गए है। 


आनंद कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन सहायक एवं नागरिक सुरक्षा मिशन जयपुर, भास्कर आत्माराम सावंत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग जयपुर, कुंजीलाल मीणा को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर, अजिताभ शर्मा को प्रमुख शासन सचिव उद्योग शिक्षा एवं लघु उद्योग राजकीय उपक्रम दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटर विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव व नियोजन एवं प्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया गया है।

आलोक गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव कृषि 

आलोक गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यमी विभाग जयपुर, टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नागरिक विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, मंजू राजपाल को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, आशुतोष एटी पेडणेकर को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर, पृथ्वीराज को शासन सचिव युवा मामले में खेल विभाग जयपुर, कृष्ण कुणाल को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, भानु प्रकाश एटूरू को अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर, सुमित शर्मा को शासन सचिव भूचाल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है।

आरती डोगरा शासन सचिव सूचना औद्योगिक एवं संचार विभाग 

प्रकार जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्र विकास विभाग जयपुर, गौरव गोयल शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं संबंध में जन्म अभियोजन निराकरण मुद्रन लेखन सामग्री विभाग जयपुर, आरती डोगरा शासन सचिव सूचना औद्योगिक एवं संचार विभाग जयपुर, आनंदी को शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग जयपुर, शुची त्यागी को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर, महेश चंद्र शर्मा शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, राजन विशाल को शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, अर्चना सिंह को पंजीयन सहकारिता विभाग जयपुर, शैली किशनानी को शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर के पद पर लगाया है। ओमप्रकाश बुनकर को निदेशक आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, हृदेश कुमार शर्मा को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक साक्षरता विभाग जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को प्रबंधक निदेशक राजफैड जयपुर, संदेश नायक को विशेष सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, रामावतार मीणा को प्रमुख निदेशक जयपुर, सिटी ट्रांसपोर्ट जयपुर, सुनील शर्मा को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर, पुखराज सेन को आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, अपर्णा गुप्ता को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, उत्साह चौधरी को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें