चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने किए 20 आईएएस के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट
राजस्थान में 20 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए है। तबादला सूची में कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए है। इससे पहले सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे।
20 IAS Transfer: राजस्थान में 20 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए है। तबादला सूची में कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए है। इससे पहले सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार आरुषि मलिक को जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। लंबे समय बाद सरकार ने उन्हें प्राइम पोस्टिंग दी है। सरकार ने पुराने और नए जिलों में कलेक्टर लगाए है। नए जिलों में केकड़ी और खैरथल के कलेक्टर बदले है। इसी प्रकार मारपीट प्रकरण में एपीओ चल रहे आईएएस गिरधर सिंह को सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव के पद नियुक्ति मिली है। अजमेर में मारपीट प्रकरण में करीब दो महीने तक निलंबित रहे थे। एपीओ चल रहे आईएएस कृष्ण कुणाल को भी सरकार ने पोस्टिंग दे दी है। उन्हें अल्पसंख्यक मामलात विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
विश्वमोहन शर्मा को केकड़ी का कलेक्टर
पुराने जिलों में टोंक, झुंझनूं और चित्तौडगढ़ के कलेक्टर बदले गए है। विश्वमोहन शर्मा को केकड़ी का कलेक्टर बनाया है। आईएएस बचनेश अग्रवाल को झुंझुनूं का कलेक्टर बनाया गया है। ओमप्रकाश बैरवा को टोंक कलेक्टर बनाया गया है। चिन्मयी गोपाल करीब ढ़ाई साल तक टोंक की कलेक्टर रही है। उन्हें अब रूडा जयपुर एमडी बनाया गया है। इसी प्रकार कन्हैयालाल स्वामी आय़ुक्त कृषि एवं पंचायती राज, संदेश नायक प्रबंध निदेशक राजफैड, खजान सिंह राजस्थान कर बोर्ड, मनीषा अऱोड़ा आयुक्त परिवहन विभाग लगाए गए है।
गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़
इसी प्रकार गौरव अग्रवाल जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़, पीयूष सामरिया आईजी पंजीयन एवं मुद्रांक, हनुमान मल ढाक जिला कलेक्टर खैरथल, वासुदेव मालावत आयुक्त नगर निगम उदयपुर, खुशाल यादव- संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग, मंजू- अतिरिक्त आयुक्त आबकारी विभाग उदयपुर, मोहम्मद जुनैद पीपी अतिरिक्त आय़ुक्त ईजीएस। सलोनी खेमका अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर, ऋषभ मंडल- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग जयपुर और गिरधर को संयुक्त शासन सचिव उद्योग विभाग लगाए गए है।