Hindi Newsराजस्थान न्यूज़125 kg silver loot from Baran district jewelery shop revealed: Police arrested 4 accused

बारां में 125 किलो चांदी लूट का खुलासा : एमपी के पारदी गैंग के साथ मिल दिया घटना को अंजाम, 4 गिरफ्तार

राजस्थान के बारां जिले के कस्बा छीपाबङौद में 4 दिन पहले ज्वैलर शॉप से 125 किलो चांदी की लूट करने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दापाश कर पुलिस ने 4 आरोपी डिटेन किए है। 5 किलो चांदी भी बरामद की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिंदुस्तान, जयपुरFri, 17 Feb 2023 06:15 PM
share Share

राजस्थान के बारां जिले के कस्बा छीपाबङौद में 4 दिन पहले ज्वैलर शॉप से 125 किलो चांदी की लूट करने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दापाश कर पुलिस ने 4 आरोपी डिटेन किए है। साथ ही 05 किलो चाँदी ओर घटना में प्रयुक्त एरटिगा कार भी बरामद की है। आरोपी तेज सिंह गुर्जर (35) निवासी थाना हरनावदाशाहजी हाल गुगोर रोड छब़ड़ा, सूरज खरवाल (24) निवासी गुगोर थाना छबडा, प्रमोद सोनी (47) एवं प्रमोद उर्फ गोलु (29) निवासी कृष्णा कोलोनी थाना छीपाबङौद जिला बारां को पकड़ा गया है।

12 फरवरी को हुई थी चोरी की वारदात

बारां एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि 12 फरवरी को पीड़ित ज्वैलर व्यवसायी गौतम चन्द गोयल निवासी सर्राफा बाजार होली का खूंट ने थाना छीपाबडौद पर रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में बताया कि घर के नीचे ही उनकी सर्राफा की दुकान है। कल शाम 6 बजे के लगभग वह अपनी दुकान को बंद कर घर आ गया। रात करीब 3 बजे खटपट की आवाज सुनाई देने पर झरोखे से बाहर देखा तो 8-9 आदमी 6-7 कट्टों में दुकान से सामान भरकर ले जाते दिखे। टोकने पर उन्होंने गुलेल से हमला कर दिया। अज्ञात लुटेरे बडी तिजोरी का गेट तोड कर 125 किलो चांदी व चांदी के जेवरात ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस ने लिया मामले को गंभीरता से

घटना की गंभीरता को देखते हुये एसपी मीना खुद मौके पर पहुंचे, घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर एफएसएल, एमओबी, डॉग स्कॉड एवं साईबर सैल की विभिन्न टीमों को मौके पर बुलवा साक्ष्य संकलित किये गए। घटना के खुलासे के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में सीओ पूजा नागर, एसएचओ छीपाबड़ौद चन्द्र प्रकाश यादव, एसएचओ छबड़ा राजेश मीना एवं साईबर सैल प्रभारी सत्येन्द्र सिंह की विशेष टीमों का गठन किया गया। विशेष मुखबिरों से प्राप्‍त सूचनाओं, साईबर सेल के विश्‍लेषण व सीसीटीवी के आधार पर घटना का खुलासा कर आरोपित तेज सिंह गुर्जर, प्रमोद सोनी, प्रमोद उर्फ गोलु ब्राहम्ण एवं सूरज खरवाल को डिटेन कर बंटवारे में मिली करीब 05 किलो चांदी बरामद की गई। इनसे घटना में शामिल अन्य आरोपितों एवं शेष रही चांदी के बारे में, चोरी की अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। 

रैकी करने के बाद घटना को अंजाम देते

स्थानीय अभियुक्त तेज सिंह, बल्लु सांसी, प्रमोद उर्फ गोलु, सूरज खारवाल ओर प्रमोद सोनी ने लूट की घटना के लिये फरियादी की दुकान को चिन्हित कर वारदात की योजना बना कर एमपी के पवन पारदी, गंगु पारदी व देवेन्द्र पारदी निवासी खेजङा, रामकिशोर पारदी, केदार पारदी, सोनू पारदी, संजय पारदी व मिथुन पारदी निवासी बीलाखेङा थाना धरनावदा जिला गुना एमपी व पारदी गैंग के अन्य सदस्यों से संपर्क किया। इसके बाद बल्लु सांसी व सूरज खारवाल 11 फरवरी की रात पारदी गिरोह को अपनी-अपनी गाङियो में बैठाकर कस्बा छीपाबङौद में आये और रात के समय पारदी गैंग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। उक्त आरोपी वारदात करने से पहले रैकी करते है उसके बाद घटना को अंजाम देते है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें