Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Special Train Before Diwali, 2 weekly special trains will pass through Jaipur

दिवाली से पहले जयपुर होकर गुजरेगी 2 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा रूट

  • रेलवे साबरमती-लखनऊ-साबरमती व राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, साबरमती-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (5 ट्रिप) संचालित होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 10:00 AM
share Share

राजस्थान के जयपुर होकर 2 साप्ताहिक स्पेशन ट्रेन चलेंगी। त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्री भार के मद्देनजर रेलवे साबरमती-लखनऊ-साबरमती व राजकोट-गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, साबरमती-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (5 ट्रिप) संचालित होगी।

यह ट्रेन साबरमती से प्रत्येक बुधवार रात 10 बजे रवाना होकर गुरुवार रात 10.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ-साबरमती साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (5 ट्रिप) लखनऊ से गुरुवार रात 11.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 9.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन आवाजाही के दौरान मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला व कानपुर सेट्रल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार राजकोट-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (5 ट्रिप) साबरमती से प्रत्येक बुधवार दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर गुरुवार रात 9.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल ट्र्रेन 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (5 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक गुरुवार रात 11.30 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें