Hindi Newsराजस्थान न्यूज़sirohi road accident truck collided with car on nh 24 many dead injured

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ट्रक से टकराई कार; महिला सहित 6 लोगों की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा गुरुवार सुबह करीब तीन बजे आबू रोड के किवरली के पास हुआ जिसमें महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sneha Baluni सिरोही। पीटीआईThu, 6 March 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ट्रक से टकराई कार; महिला सहित 6 लोगों की मौत

राजस्थान के सिरोही जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा गुरुवार सुबह करीब तीन बजे आबू रोड के किवरली के पास हुआ जिसमें महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरोही एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने कहा, 'माउंट आबू में एनएच-24 पर ट्रेलर ट्रक और कार की टक्कर में एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई और एक घायल है। घायल का इलाज चल रहा है। मृतकों के शवों को आबू रोड मोर्चरी में रखवाया गया है।'

माउंट आबू के सीओ गोमाराम ने हादसे को लेकर कहा, 'यह घटना आज सुबह करीब 3 बजे हुई। कार में सात लोग सवार थे, जो ट्रेलर से टकरा गई। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी एक महिला को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।'

अहमदाबाद के थे निवासी

माउंट आबू के सर्किल ऑफिसर गोमाराम ने बताया कि यह दुर्घटना आबू रोड पर किवराली गांव के पास हुई। मृतकों की पहचान नारायण प्रजापत, उनकी पत्नी पोशी देवी, बेटे दुष्यंत, ड्राइवर कालूराम और दो अन्य के रूप में हुई है। वे अहमदाबाद के निवासी थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें