Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Singer Sonu Nigam targets CM Bhajanlal Sharma for leaving the show midway in Jaipur

‘आया ही मत करो’, सीएम भजनलाल शर्मा से क्यों नाराज हो गए सोनू निगम

  • राजस्थान राइजिंगग का पहले दिन ही विवादों में आ गया है। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा सोनू निगम का कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए। इससे गायक सोनू निगम नाराज हो गए। उन्होंने वीडियो जारी कर सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति नाराजगी जताई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान राइजिंगग का पहले दिन ही विवादों में आ गया है। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा सोनू निगम का कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए। इससे गायक सोनू निगम नाराज हो गए। उन्होंने वीडियो जारी कर सीएम भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति नाराजगी जताई है। साथ ही, नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो।

बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने रामबाग होटल में परफॉर्मेंस देकर वापस लौटने के बाद एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में सोनू निगम ने कहा कि कि 'जब ऐसे जाना होता है, तो आया मत करें। आप महान हैं, आपके पास समय नहीं होता, लेकिन इस तरह कलाकार और सरस्वती का अपमान ठीक नहीं है।' यहां तक कि सोनू निगम ने यह भी कह दिया कि मुझे ऐसे शो नहीं करने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र के बाद डिनर पार्टी में सोनू निगम ने होटल रामबाग में अतिथियों के डिनर के दौरान परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान ही कुछ मेहमानों और राजनेताओं के बीच में चले जाने पर सोनू निगम ने एक वीडियो जारी करते हुए सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने बीच परफॉर्मेंस इस तरह लोगों के जाने को कलाकार और मां सरस्वती का अपमान बताया है। गौरतलब है कि जब सोनू निगम प्रस्तुति दे रहे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई राजनेता बीच कार्यक्रम के दौरान चले गए थे।

बता दें राइजिंग राजस्थान समिट की डिनर नाइट में सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने 'मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, क्या पता हममें है कहानी, या है कहानी में हम।' जैसे गानों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इवेंट के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आए डेलीगेट्स के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें