Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sikar News Doctor installed hidden camera in ladies toilet of hospital

अस्पताल के लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाए, पकड़ में ऐसे आया डाॅक्टर

  • राजस्थान के सीकर में एक फीजियोथेरैपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 03:48 AM
share Share

राजस्थान के सीकर में एक फीजियोथेरैपी सेंटर के टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने रेड मारी तो टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा मिला। सेंटर में डॉक्टर के केबिन में एक बैग में पेन ड्राइव मिली, जिसमें अश्लील वीडियो मिले है। पुलिस ने आरोपी डाॅक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ स्थित स्व. नंदलाल लखोटिया स्वास्थ्य एवं चिकित्सा केंद्र फीजियोथेरापी सेंटर में में यह मामला सामने आया है। यहां टॉयलेट में हिडन कैमरा लगाकर महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाए जा रहे थे। शुक्रवार शाम को पुलिस ने सेंटर में छापेमारी की, जिसमें टॉयलेट और डॉक्टर के बैग से हिडन कैमरा और अश्लील वीडियो से भरी पेन ड्राइवें बरामद की गईं। 

डीएसपी दिलीप मीणा के अनुसार, सेंटर पर हिडन कैमरों के बारे में शिकायत मिली थी। पुलिस की टीम ने जब सेंटर के टॉयलेट की जांच की, तो वहां एक हिडन कैमरा लगा मिला। इसके अलावा, डॉक्टर के केबिन में रखे बैग से भी एक और हिडन कैमरा और चार पेन ड्राइवें प्राप्त की गईं। इन पेन ड्राइवों में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए गए थे।

पुलिस ने फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालक डॉ. सुरेश जांगिड़ को हिरासत में ले लिया है। जांच के दौरान यह पता चला कि डॉक्टर रोज सुबह सेंटर पहुंचकर टॉयलेट में कैमरा बदलते थे और पहले के कैमरे का डेटा अपने घर ले जाते थे। इस पूरे मामले का खुलासा सेंटर में काम करने वाली एक महिला स्टाफ के शक के कारण हुआ। उसने पुलिस को सूचित किया कि सेंटर में कुछ गड़बड़ हो रही है। इसके बादए सेंटर की वीडियोग्राफी और जांच की गई, जिससे यह मामला उजागर हुआ। पुलिस अब पूरे सेंटर की गहन जांच कर रही है और इस घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें