Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Show what MOU is done, Sachin Pilot challenges CM Bhajanlal on ERCP

क्या MOU हुआ दिखाओ, ERCP पर सचिन पायलट का का सीएम भजनलाल को चैलेंज

  • सीएम भजनलाल शर्मा ने दौसा में रोड शो के दौरान कहा कि अगले महीने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास किया जाएगा। इसके जवाब में पायलट ने यह बात कहीं है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 07:48 PM
share Share

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ईआरपीसी के मुद्दे पर सीएम भजनलाल शर्मा पर पलटवार किया है। पायलट ने कहा कि 11 महीने हो गए MOU नहीं दिखा रहे हैं। मैं चैलेंज करता हु क्या एमओयू हुआ दिखाओ। उल्लेखनीय है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने आज दौसा में रोड शो के दौरान कहा कि अगले महीने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) का शिलान्यास किया जाएगा। इसके जवाब में पायलट ने यह बात कहीं है।

पायलट ने कहा कि सरकार लगातार पेपर लीक के जरिए बड़े मगरमच्छ को पकड़ने की बात कर रही थी।11 महीने की सरकार का कार्यकाल हो चुका है, कौन सा मगरमच्छ पकड़ा गया है। पायलट ने कहा कि यह चुनाव मात्र इसलिए हो रहा है, क्यू की यहां के विधायक सांसद बन गए हैं। यह चुनाव दो दलों का चुनाव है। मुख्यमंत्री समेत पूरे मंत्री भटक रहे हैं। जबकि वही कह रहे थे कि हमारा उम्मीदवार कमजोर है। ।यदि कांग्रेस का प्रत्याशी कमजोर है तो क्यों भटक रहे हो आप सब।उन्होंने पूछा की खाद डीएपी के क्या हाल हैं ? जो वादे किए थे, पूरे नहीं किए। अब झोली भटकाये क्यों घूम रहे है। क्योंकि 10 महीने में काम नहीं किया। यहां अधिकारी हावी है।

सचिना पायलट ने टोंक जिले की देवली-उनियारा में प्रचार के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव जीतकर आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं अलग-अलग राज्यों में लगातार दौरे कर रहा हूं। हाल में केरल से आया हूं। वायनाड़ में कार्यकर्ताओं की समक्ष इस बात की चुनौती है कि प्रियंका गांधी जी 5 लाख वोटों से भी ज्यादा से जीतकर आए। पायलट ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान से खिलवाड़ करना चाहती थी, इसीलिए अब की बार 400 बार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें रोक दिया और उन्हें संविधान के साथ खिलवाड़ करने का मौका नहीं मिला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें