Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Shiv MLA Ravindra Singh Bhati arrived to stop the work of the solar company

रविंद्र सिंह भाटी सोलर कंपनी का काम रूकवाने पहुंचे, ग्रामीणों से तकरार

  • बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज 3 जनवरी को सोलर कंपनी का काम रूकवाने पहुंचे तो हड़वा गांव के स्थानीय ग्रामीणों के बीच तकरार हो गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिंझिनियाली थाना हल्के के बईया गांव में सरकार द्वारा निजी कंपनी को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए दी गई जमीन आवंटन पर ग्रामीणों का विरोध चरम पर है। बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में इस जमीन आवंटन के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज 3 जनवरी को सोलर कंपनी का काम रूकवाने पहुंचे शिव विधायक रविंद्र भाटी और हड़वा गांव के स्थानीय ग्रामीणों के बीच तकरार हो गई।

रविन्द्र सिंह भाटी ने का कहना है कि यह सिर्फ जमीन का सवाल नहीं है। यह हमारी पहचान, हमारी धरोहर और हमारी प्रकृति की रक्षा का प्रश्न है। हम बईया गांव के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं होने देंगे। यह ओरण और गोचर की जमीन है, जो न केवल हमारी संस्कृति बल्कि हमारे अस्तित्व का प्रतीक भी है। निजी कंपनियों के नाम पर इसका विनाश किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि ओरण गोचर भूमि के पूर्वजों ने अपना माथा (अपनी जान दी) दिया। ऐसे में हम दो-दो ,तीन-तीन महीने जेल जाने को तैयार हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आज हम सब इस मुद्दे पर एकजुट नहीं हुए, तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि इस मुद्दे को लेकर गांव-गांव में जाकर जन जागरण का काम करें।

उन्होंने कहा कि मैं विकास के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह जो लोग दादागिरी करके हमारी ओरण और गोचर भूमि पर जबरदस्ती सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाटी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपने क्षेत्र की परंपरा, संस्कृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास का नाम लेकर जबरदस्ती ओरण और गोचर भूमि का दोहन अस्वीकार्य है. ऐसी किसी भी कोशिश का वह पुरजोर विरोध करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें