Hindi Newsराजस्थान न्यूज़School Holidays School holidays in Khairthral Tijara district due to pollution in Rajasthan

राजस्थान में प्रदूषण की वजह से स्कूलों में छु्ट्टी, 300 के पार पहुंचा AQI; जानिए आदेश

  • जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा जिले के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का 20 से 23 नवंबर तक अवकाश रहेगा

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 08:45 AM
share Share

राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में सभी स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी कर दी गई है। प्रदूषण की वजह से ऐसा किया है। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदूषण की वजह से किसी जिले में चार दिन तक छुट्टी घोषित की गई है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदूषण के कारण खैरथल-तिजारा जिले के सभी स्कूलों में 23 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों का 20 से 23 नवंबर तक अवकाश रहेगा। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाना होगा। वहीं, शिक्षकों की कोई छुट्टी नहीं रहेगी और उन्हें स्कूल आना होगा।

बीकानेर, खैरथल और करौली में 300 के पार पहुंचा AQI पहुंच गया है। सांस लेना मुश्किल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी दमा के मरीजों को हो रही है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में अब सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गया है। आलम यह है कि अब दिन का भी पारा गिरने लगा है। कलक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश व दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई 450 पार जाने के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, बीकानेर को आदेश जारी किए थे।

खैरथल-तिजारा में स्थित सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं के लिए 20 नवंबर से 23 नवंबर तक भौतिक अवकाश घोषित किया जाता है। इस दौरान शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित करने की व्यवस्था करेंगे। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही लागू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें