Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़School holiday in Ajmer Dholpur due to heavy rain

अजमेर-धौलपुर और भरतपुर में आज छुट्टी, आज इन जिलों में बारिश

  • राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अजमेर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ चंबल खतरे में निशान पर बह रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 03:58 AM
share Share

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अजमेर और धौलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है। तेज बारिश के कारण प्रदेश की अधिकतर नदियों और डैम में पानी की आवक हो रही है, लेकिन खतरा भी बढ़ गया है। धौलपुर में भारी बारिश के चलते अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है, जबकि अजमेर में गुरुवार को 12 वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

अब आज सवेरे भरतपुर जिले में भी अवकाश जारी किया गया है। भरतपुर में आज और परसों स्कूलों का अवकाश रहेगा। कल यानी 13 सितंबर को पहले ही सरकारी अवकाश है। भरतपुर में 12 और चौदह सितंबर को अवकाश कर दिया गया है। इसकी सूचना आज जारी की गई है। 13 सितंबर को पहले ही अवकाश है। चौदह के बाद पंद्रह सितंबर को रविवार है और सोलह सितंबर को फिर से सरकारी अवकाश है। उसके बाद 17 सितंबर से स्कूल खुलेंगे। उम्मीद है कि मानूसन का जोर पंद्रह सितंबर तक ही जारी रहेगा। उसके बाद मानसून की रफ्तार काफी हद तक धीमी हो जाएगी। हांलाकि शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा।

 अजमेर के कलेक्ट्रेट ने आदेश जारी करके कहा कि मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 12 सितंबर को अत्यधिक बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जिले में कक्षा 01 से 12 वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश घोषित किया जाना आवश्यक है। इसलिए जिले में 12वीं तक के सभी स्कूल 12 सितंबर को बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक, यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होग। अन्य स्टाफ निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे।

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 3-4 दिन सक्रिय मानसून रहने व तेज बारिश होने की संभावना है। भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहेगा। इसके अलावा राजस्थान में 14-15 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और कुछ इलाकों में हल्के से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने और सीमावर्ती इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें