जयपुर समेत कोटपूतली-बहरोड़, डीग, धौलपुर, खैरथल-तिजारा में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई
- शीतलहर को देखते हुए जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। अब 7 औऱ 8 जनवरी को अवकाश रहेगा। वहीं डीग जिले में कक्षा 1 से 8 तक 9 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
राजस्थान में शीतलहर को देखते हुए जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक अवकाश दो दिन और बढ़ा दिया है। अब 7 औऱ 8 जनवरी को अवकाश रहेगा। वहीं डीग जिले में कक्षा 1 से 8 तक 9 जनवरी तक अवकाश रहेगा। डीग कलेक्टर अमित यादव ने आदेश जारी कर दिए है। अवकाश के दौरान शिक्षकों को स्कूल में आना होगा। डीग कलेक्टर ने आदेशों की पालना के लिए सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है।
वहीं, खैरथल-तिजारा मे कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने आदेश जारी कर दिए है। वहीं सवाई माधोपुर में भी सभी स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने आदेश जारी कर दिए है। वहीं धौलपुर में कक्षा 1 से 8 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 9 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी ने आदेश जारी कर दिए है।
वहीं श्रीगंगानगर में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर डाॅ. मंजू ने आदेश जारी कर दिए है। वहीं हनुमानगढ़ जिले में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कलेक्टर कानाराम ने आदेश जारी कर दिए है। वहीं कोटपूतली-बहरोड़ मे 11 जनवरी तक अवका
वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के लिए जिला कलेक्टर्स को किया अधिकृत किया है। कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए है। इस आदेश के बाद संबंधित जिलों के कलेक्टर अपने यहां अवकाश के लिए आदेश जारी कर सकते है।