Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sawai Madhopur News 6 policemen including SI suspended in Sawai Madhopur

सवाई माधोपुर में SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, SP इसलिए हो गई नाराज

  • आदेश के अनुसार, डीएसटी के उप निरीक्षक पंजाब सिंह, कांस्टेबल उदयराज, त्रिलोक चन्द, अखिलेश कुमार, अणदाराम तथा चालक कांस्टेबल इकरार अहमद के खिलाफ प्राथमिक जांच प्रस्तावित है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता ने सवाई माधोपुर जिला विशेष टीम (डीएसटी) के पुलिस उपनिरीक्षक पंजाब सिंह सहित चार कांस्टेबल और एक चालक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। डीएसटी में शामिल पुलिसकर्मियों पर निलम्बन की कार्रवाई को अवैध बजरी परिवहन में संलिप्तता से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि एसपी ने आदेश में इनके खिलाफ जांच लंबित होने का हवाला दिया है।

आदेश के अनुसार, डीएसटी के उप निरीक्षक पंजाब सिंह, कांस्टेबल उदयराज, त्रिलोक चन्द, अखिलेश कुमार, अणदाराम तथा चालक कांस्टेबल इकरार अहमद के खिलाफ प्राथमिक जांच प्रस्तावित है। ऐसे में राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं पुनरावेदन) नियम् 1958 के नियम् 13 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन सवाईमाधोपुर रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें