Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sahwa police station of Churu district arrested a fake female SHO of Delhi Police

दिल्ली पुलिस की फर्जी महिला SI गिरफ्तार, 3 साल से VIP सुविधा ले रही थी, ऐसे हुआ भंड़ाफोड़

  • 12वीं पास उक्त युवती खुद दसवीं में तीन बार फेल हुई, लेकिन उसके द्वारा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 06:12 PM
share Share

राजस्थान के चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की एक फर्जी महिला थानेदार अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ को गिरफ्तार किया है। 12वीं पास उक्त युवती खुद दसवीं में तीन बार फेल हुई, लेकिन उसके द्वारा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करना सामने आया है। पुलिस को इसके पास दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड एवं मोबाइल में दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने फोटोग्राफ व वीडियो मिले है।

एसपी जय यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ रोहित सांखला के सुपरविजन में एसएचओ साहवा अल्का विश्नोई को सूचना मिली कि देवगढ़ निवासी युवती अंजू शर्मा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बनकर वीआईपी सुविधा ले रही है और बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने की एवज में लाखों रुपए ऐंठती है।

एसपी यादव ने बताया कि गोपनीय रूप से जानकारी ली गई। सूचना पुख्ता होने पर संदिग्ध युवती अंजू शर्मा को दस्त्याब कर पूछताछ की गई तो युवती ने पिछले 3 साल से दिल्ली में रहना और अपने रिश्तेदारों, परिवारजन और पड़ोसियों को दिल्ली पुलिस में थानेदार होना बताया। युवती ने लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने की बात भी स्वीकार की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें