Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Sachin Tendulkar Sushila Meena Video Sachin Tendulkar compared the bowling of girl Sushila Meena to Zaheer Khan

कौन है राजस्थान की बच्ची सुशीला, जिसकी बॉलिंग की सचिन ने भी की तारीफ; जहीर खान से तुलना

  • सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर जहीर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने इसे देखा है। बाएं हाथ से बॉलिंग कर रही सुशीला पूरी लय में गेंदबाजी कर रही हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन कुछ कुछ जहीर खान से मिलती जुलती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 05:37 AM
share Share
Follow Us on

सचिन तेंदुलकर राजस्थान की 12 साल की लड़की की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं। सचिन ने प्रताप गढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली सुशीला मीणा का वीडियो शेयर किया है। गेंदबाजी एक्शन को जहीर खान की तरह बताया है। सुशीला की गेंदबाजी करते वीडियो वायरल है जिसे सचिन ने भी देखा और उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड कर जहीर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने इसे देखा है। बाएं हाथ से बॉलिंग कर रही सुशीला पूरी लय में गेंदबाजी कर रही हैं और उनकी गेंदबाजी एक्शन कुछ कुछ जहीर खान से मिलती जुलती है।

किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा! सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।’बताया जा रहा है कि सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। पिता का नाम रतनलाल मीणा है जबकि मां शांति बाई मीणा हैं।

सुशीला स्कूली स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं।सुशीला मीणा के इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है। सुशीला गेंदबाजी के इस स्लो मोशन वीडियो में हूबहू जहीर की तरह रनअप लेती हुई और बॉल को रिलीज करती हुई दिखाई दे रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें