Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rsmssb result Staff Selection Board released the final result of GNM and Computer Recruitment Examination

RSMSSB Result: GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट

  • राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 09:11 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च 2024 को 625 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इनमें 551 गैर अनुसूचित और 74 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे. परीक्षा में करीब एक लाख 80 हजार से ज्यादा पंजीकृत हुए थे।

6 जुलाई को भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करते हुए पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया था। अब बोर्ड की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की गई है। संगणक भर्ती परीक्षा में कैटेगरी कट ऑफ जनरल की 76.33, ईडब्ल्यूएस की 73.92, एससी की 67.79, एसटी की 65.67, ओबीसी की 75.0 रही। अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद कंप्यूटर भर्ती परीक्षा के चार प्रश्न डिलीट भी किए गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए इसी साल 3 फरवरी को संविदा नर्स जीएनएम भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। अब सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

बोर्ड की ओर से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2118 और अनुसूचित क्षेत्र के 220 कुल 2338 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसमें प्रदेशभर के 71 हजार 470 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भर्ती परीक्षा कैटेगरी कट ऑफ जनरल की 221.64, ईडब्ल्यूएस की 200.72, एससी की 200.72, एसटी की 160.82, ओबीसी की 211.34 और एमबीसी की 182.47 रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें