Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB Rajasthan Staff Selection Board has issued recruitment for 1111 posts of JEN

RSMSSB: इन विभागों में JEN के 1111 पदों पर निकाली भर्ती, जानें डिटेल्स

  • अभ्यर्थी 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों और बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 970 और अनुसूचित क्षेत्र के 141 कुल 1111 पदों पर कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती विज्ञप्ति जारी की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 06:36 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निर्देश पर बोर्ड ने 1111 पदों पर जेईएन भर्ती निकाली है। जिसमें पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जल संसाधन, डीएलबी, कृषि विपणन बोर्ड और पंचायती राज जैसे विभागों में ये भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों और बोर्ड में जूनियर इंजीनियर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 970 और अनुसूचित क्षेत्र के 141 कुल 1111 पदों पर कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर 28 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यदि किसी भी अभ्यर्थी ने एक बरीय पंजीयन शुल्क जमा करा रखा है, तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय शुल्क जमा नहीं कराना होगा।

इन विभागों में निकाली गई जेईएन भर्ती

जेईएन सिविल डिग्री धारक के 36 पद. जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 8 पद। जेईएन विद्युत डिग्री धारक के 23 पद और जेईएन विद्युत डिप्लोमा धारक के 6 पद। जल संसाधन विभाग में कुल 255 पद। जेईएन सिविल डिग्री धारक के 129 पद. जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 112 पद। जेईएन यांत्रिक डिग्री धारक के 4 पद और जेईएन यांत्रिक डिप्लोमा धारक के 10 पद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कुल 207 पद। जेईएन सिविल डिग्री धारक के 17 पद। जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 141 पद। जेईएन यांत्रिक/विद्युत डिग्री धारक के 10 पद और जेईएन यांत्रिक/विद्युत डिप्लोमा धारक के 49 पद।

स्वायत्त शासन विभाग में कुल 72 पद। जेईएन सिविल डिग्री धारक के 58 पद और जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 14 पद। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड में कुल 28 पद। जेईएन सिविल डिग्री धारक के 6 पद और जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 22 पद। पंचायती राज विभाग में कुल 466 पद। जेईएन सिविल डिग्री धारक के 281 पद और जेईएन सिविल डिप्लोमा धारक के 185 पद।

बोर्ड की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन श्रेणीवार मेरिट और अभ्यर्थियों की ओर से भरी गई प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपने ऑनलाइन आवेदन को ध्यान से विभागों की प्राथमिकता के क्रम में भरने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्राथमिकता क्रम में संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती में 18 से 40 साल के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के अनुसार छूट भी दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें