Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB If face does not match with photo ID, you will not be allowed to sit in the exam

RSMSSB: फोटो ID से चेहरे का नहीं हुआ मिलान तो परीक्षा में नो एंट्री, जानिए निर्देश

  • बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने सभी परीक्षार्थियों को सूचित करते हुए नोटिस जारी किया है, जिसके तहत अभ्यर्थी के मूल पहचान पत्रों में लगी फोटो यदि 3 साल या उससे ज्यादा पुरानी है फोटो को अपडेट करा लें।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 07:16 PM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी भर्ती परीक्षाओं को देखते हुए अभ्यर्थियों को अपनी फोटो आईडी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस बार चेतावनी दी है कि यदि फोटो आईडी से चेहरा मिलान नहीं होगा तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ खुद के मूल पहचान पत्र (आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) पेश करते हैं। कुछ अभ्यर्थियों के इन पहचान पत्रों में बचपन की या फिर पुरानी फोटो लगी होती है, जिसका मिलान परीक्षा कक्ष में उनके चेहरे से या उनकी वर्तमान फोटो से होना कठिन होता है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में हाल ही में संपन्न हुई समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) में शिक्षकों के सामने अभ्यर्थियों की फोटो आईडी से वर्तमान फोटो मिलान नहीं होने से समस्या आई। इसके बाद दूसरे दस्तावेजों से वेरीफाई करने के बाद ये सुनिश्चित किया गया कि अभ्यर्थी सही है या डमी।

ऐसे में बोर्ड के सचिव डॉ. बीसी बधाल ने सभी परीक्षार्थियों को सूचित करते हुए नोटिस जारी किया है, जिसके तहत अभ्यर्थी के मूल पहचान पत्रों में लगी फोटो यदि 3 साल या उससे ज्यादा पुरानी है तो अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो को अपडेट करा लें, ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा ऐडमिशन लेटर में प्रिन्ट हुए फोटो का मिलान मूल पहचान पत्र में लगी हुई फोटो से हो सकें। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने में कोई कठिनाई न हो. बोर्ड सचिव बधाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभ्यर्थी के मूल पहचान पत्र की फोटो का चेहरे या प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान नहीं होगी तो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें