Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB Class IV employees will be recruited on 52 thousand 453 posts

RSMSSB: 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की होगी भर्ती

  • राजस्थान में भजनलाल सरकार 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है। उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकाकर बजट घोषणा की गई भर्तियों को धरातल पर उतार रही है। इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें