RSMSSB: 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की होगी भर्ती
- राजस्थान में भजनलाल सरकार 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है।
Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 01:30 PM
राजस्थान में भजनलाल सरकार 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करने जा रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कई विभागों से अभ्यर्थना बोर्ड को मिल चुकी है। उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकाकर बजट घोषणा की गई भर्तियों को धरातल पर उतार रही है। इनमें अधिकतर भर्तियां कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी के माध्यम से कराई जाएगी, जबकि कुछ भर्तियां डिपार्टमेंट स्तर पर होगी।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।