Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB Animal Attendant Exam 2024 Dress code strictly followed at examination centers

पशु परिचर परीक्षा: प्रवेश के लिए महिलाओं को तोड़नी पड़ी चूड़ियां, उतारी बिछिया

  • परीक्षा केन्द्र पर पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी के बाद ही उन्हें प्रदेश दिया गया। परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में आज रविवार को पशु परिचर परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकृत कराया है। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का पहला दिन संपन्न हुआ। परीक्षा 3 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा के पहले दिन विभिन्न जगह से ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की खबरें आई है। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया गया। बाड़मेर में प्रवेश पाने के लिए सुहागिन महिलाएं हाथों की चूड़ियां तोड़ते हुए, तो कुछ पांव की बिछिया उतारती नजर आई।

सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तहत जिले के तीन केन्द्रों पर दो पारियों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा केन्द्र पर पुलिस द्वारा परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी के बाद ही उन्हें प्रदेश दिया गया। परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड को ध्यान में रखते हुए केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से पशु परिचर परीक्षा सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तहत बाड़मेर जिले में रविवार को पहली पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से शुरू हुई जो कि सांय 05ः30 बजे तक शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाई जा जाए रही है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चांदावत ने बताया कि जिले में पशु परिचर परीक्षा के आयोजन के लिए एमबीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में 504, पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में 336 तथा राजकीय बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में 360 सहित प्रति पारी कुल 1200 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई। पशु परिचर परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि 3 दिसम्बर तक जिले के तीन परीक्षा के केंद्रों पर दो परियो में पशु परिचर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें