Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RSMSSB Animal Attendant Animal attendant recruitment exam in Rajasthan starts today from 1st December

राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा आज से शुरू, जानें महत्वपूर्ण अपडेट

  • राजस्थान में पशु परिचारक भर्ती परीक्षा आज 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राडवेज में फ्री बस सेवा की सुविधा है। कुछ 5934 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में पशु परिचारक भर्ती परीक्षा आज 1 दिसंबर से शुरू हो गई है। सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राडवेज में फ्री बस सेवा की व्यवस्था की है। कुछ 5934 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक किया जाएगा।पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दूसरी पारी में दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक रहेगा। परीक्षा एक दो और तीन दिसंबर को होगी. प्रतिदिन दो पारी व कुल छह पारियों में यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में करीब सत्रह लाख से अ​धिक युवाओं ने अपना पंजीयन करवाया है।

रीट परीक्षा में इन चीजों की एंट्री होगी बैन

घड़ियां, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी की ज्वेलरी परीक्षा में पहनकर जाना मना है।पर्स, हैंडबैग, डायरी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी मोबाईल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी न लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें नहीं तो गेट बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को मास्क सेंटर पर ही दिए जाएंगे। रीट की परीक्षा पर इंटेलिजेंस के द्वारा पूरी नजर रखी जाएगी। सभी बड़े शहरों में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं।

होगी नेगेटिव मार्किंग

सीईटी में नेगेटिव मार्किंग नहीं हुई थी, लेकिन पशु परिचर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। वहीं पांचवें विकल्प का प्रावधान भी रहेगा। यानि की जो सवाल नहीं आता है, उसे खाली नहीं छोड़ना, उसकी जगह पांचवां विकल्प भरना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें