RRB Ajmer Exam : परीक्षाओं का फुलटाइम शेड्यूल जारी, जानें कब जारी होंगे ई-कॉल लेटर
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का फुलटाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इसमें एएलपी, आरपीएफ (एसआई), टेक्निशियन, जेई व अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का फुलटाइम शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। इसमें एएलपी, आरपीएफ (एसआई), टेक्निशियन, जेई व अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षाएं इसी माह से शुरू होंगी। 10 दिन पहले सेंटर की जानकारी मिल सकेगी। जबकि 4 दिन पहले जारी होंगे ई-काॅल लेटर।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आरआरबी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, ई कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसे आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा देने वालों को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी होगा। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और ट्रैवल अथॉरिटी
आरआरबी की भर्ती परीक्षाओं के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि की जानकारी होगी। जबकि ट्रैवल अथॉरिटी के माध्यम से एससी/एसटी कैंडिडेट्स ट्रेन में फ्री यात्रा कर सकेंगे।