Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC The main candidate who made dummy candidates sit in the examination of both the social science papers arrested

RPSC वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा: डमी कैंडिडेट बिठाने वाला गिरफ्तार, पकड़ में ऐसे आया

  • एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दोनों पेपरों में डमी अभ्यर्थी बैठने वाला मुख्य आरोपी परीक्षा के बाद से ही फरार था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:06 PM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठने वाले मुख्य अभ्यर्थी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य अभ्यर्थी ने 12 लाख रुपए में दोनों पेपर में अलग-अलग डमी कैंडिडेट बैठने को लेकर उनसे सौदा किया था। एएसपी योगेंद्र फौजदार ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दोनों पेपरों में डमी अभ्यर्थी बैठने वाला मुख्य आरोपी परीक्षा के बाद से ही फरार था। आरोपी सांचौर जिले के भीनमाल निवासी रामूराम को गिरफ्तार किया गया है। जहां शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर उसे 5 दिन का रिमांड लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य अभ्यर्थी रामूराम ने सामाजिक विज्ञान के दोनों पेपर में डमी अभ्यर्थियों से परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए सुरेश नाम के किसी व्यक्ति से रामूराम ने 12 लाख रुपए में सौदा किया था। परीक्षा से पहले वह सुरेश नाम के व्यक्ति को 6 लाख रुपए दे चुका था। शेष 6 लाख रुपए उसे परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक पद पर जॉइनिंग मिलने के बाद देने थे।

पड़ताल में सामने आया कि मुख्य अभ्यर्थी को आरपीएससी ने दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था, लेकिन आरोपी रामूराम नहीं आया। तब आरपीएससी की ओर से उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर, 2022 को राजूराम ने उदयपुर के सीनियर सेकंडरी स्कूल में दो पेपर की परीक्षा दी थी। जिसमें एक पेपर आयोग ने निरस्त कर दिया था। बाद में 30 जुलाई, 2023 को प्रथम पेपर की उदयपुर में सीनियर सेकंडरी स्कूल में डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें