Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC Senior Teacher Exam 2024 Due to cold, RPSC gives permission to wear sweater shoes

स्वेटर-मफलर-जूता पहनकर दे सकेंगे सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा, RPSC ने दी राहत

  • राजस्थान में सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश में शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 03:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश में शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर परीक्षा दे सकते है।आरपीएससी के इस निर्णय से करीब 4.70 लाख कैंडिडेट्स को राहत मिलेगी।

आरपीएससी की ओर से सीनियर टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन परीक्षा 28 से 31 दिसंबर तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक कंडक्ट कराई गई थी। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्ययर्थी आसानी से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षार्थी एक और बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड के अलावा, उन्हें एक वैलिड फोटोआईडी भी लेकर आनी होगी। इसके तहत, वे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटरआईडी कार्ड में से भी कोई डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा। बिना वैलिड फोटोआईडी कार्ड वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर तलाशी में सहयोग करना होगा।

बता दें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को पांचवां विकल्प दिया जाएगा। इस ऑप्शन को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन सोशल साइंस का पेपर आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरी पाली में हिंदी का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें