Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC seeks list of candidates who have passed third division from 10th to UG PG

थर्ड डिवीजन से पास होने वालों में संदिग्ध की तलाश, RPSC ने विभागों से सूची मांगी

  • प्रदेश के सभी विभागों को अब ऐसे अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान लोक सेवा आयोग को देनी होगी जो 10वीं से यूजी-पीजी तक थर्ड डिवीजन में पास हुए। लाखों प्रतिभागियों वाली आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में बैठे और तीन गुना की विचारित सूची में शामिल हो गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संदिग्ध पकड़ने के लिए नवाचार किया है। प्रदेश के सभी विभागों को अब ऐसे अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान लोक सेवा आयोग को देनी होगी जो 10वीं से यूजी-पीजी तक थर्ड डिवीजन में पास हुए। लाखों प्रतिभागियों वाली आयोग की प्रतियोगी परीक्षा में बैठे और तीन गुना की विचारित सूची में शामिल हो गए। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच के लिए गणित विषय के 210 और संस्कृत विषय के 351 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की थी।

आयोग के मुताबिक दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के समय उपस्थित हों। काउंसलिंग के विस्तृत कार्यक्रम के संबंध में आयोग की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से जल्द ही अलग से सूचित किया जाएगा। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियम के अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी।

साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी। आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियम के अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें