Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC School Lecturer School lecturer exam starts from 17th November

RPSC School Lecturer: स्कूल लेक्चरर परीक्षा कल से शुरू, ध्यान रखें ये बातें

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन रविवार से होगा। कुल 52 पदों के लिए हो रही परीक्षा में 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थी बैठेंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन रविवार से होगा। कुल 52 पदों के लिए हो रही परीक्षा में 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थी बैठेंगे। इस भर्ती में अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला है।उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा से संबंधित कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव डमी या अयोग्य कैंडिडेट्स को रोकने के लिए किया गया है।अब भर्ती परीक्षा में आयोग को चकमा देकर परीक्षा में बैठने वालों पर लगाम लगेगी। नए नियम के तहत वीडियोग्राफी में उपस्थित अभ्यर्थी का मिलान कैप्चर की गई फोटो से किया जाएगा। आयोग इसके लिए AI का इस्तेमाल करेगा।

इन चीजों को रखें ध्यान

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए। विशेष परिस्थिति के लिए पैनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की जरूरत पड़ सकती है।

ये है ड्रेसकोर्ड

अभ्यर्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। जहां एक तरफ पुरुष अभ्यर्थी फूल व आधी बाजू वाली शर्ट और टी शर्ट पहन सकते हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी सूट या साड़ी, आधी या फूल बाजू की कुर्ता/ब्लाउज पहनकर आ सकती हैं। महिलाएं बालों में साधारण रबर बैंड ही लगा सकती हैं। वहीं महिला और पुरुष दोनों को चप्पल पहनकर आना है।

इन चीजों पर है मनाही

राजस्थान सीईटी परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर आदि पहने जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं। जींस में मेटल बटन होने के कारण इसे पहनकर परीक्षा देने नहीं आ सकते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें