Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC RO EO Exam RPSC canceled EO RO Recruitment Exam 2022 due to paper leak

अशोक गहलोत राज की EO/RO भर्ती परीक्षा 2022 रद्द, अब 23 मार्च को होगी परीक्षा

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 23 मार्च को होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर RPSC ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी। शुक्रवार दोपहर बाद एग्जाम की नई तारीख भी घोषित कर दी है। भर्ती परीक्षा अब 23 मार्च को होगी। बता दें 1.96 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। एसओजी की रिपोर्ट के बाद आरपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दी थी।

आयोग ने EO/RO भर्ती परीक्षा-2022 को रद्द कर दिया था। कुल 111 पदों के लिए हुई परीक्षा में पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल के सबूत मिले थे। एसओजी की जांच में इन गड़बड़ियों की पुष्टि हुई थी। साथ ही इस मामले में अब 17 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी के आधार पर आरपीएससी ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा का आयोजन 14 मई 2023 को उक्त परीक्षा के आयोजन में नयाशहर पुलिस थान बीकानेर में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। कई केंद्रों पर इलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस के माध्यम से नकल हुई। इन शिकायतों की जांच के लिए एटीएस और एसओजी को लिखा गया था। जांच एजेंसियों ने आयोग को अवगत कराया था कि परीक्षा की गोपनीयता के संबंध में गंभीर तथ्य सामने आए है।

एसओजी ने इस संबंध में अनेक आरोपियों की गिरफ्तार की। आयोग ने विज्ञप्ती जारी कहा है कि इस संबंध में तथ्यों के मद्देनजर यह पाया गया है कि उक्त परीक्षा के आयोजन के दौरान ही कतिपय परीक्षा केंद्रों पर वांछित शुचिता का पूर्ण अभाव रहा। कई अभ्यर्थियों के ब्लूटूथ से नकल कराने के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज हुई। आयोग के मुताबिक निकट भविष्य में पुन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं में 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पात्रता जांच और सत्यापन के लिए जारी विचारित सूची में 311 अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया था। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान ही परीक्षा सुचिता और गोपनीयता भंग होने की पोस्ट जानकारी के बाद राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय और अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ स्वशासन विभाग की प्रतियोगी परीक्षा 2022 को निरस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि समस्त आविदित अभ्यर्थियों की निकट भविष्य में परीक्षा दोबारा से होगी। मेहता ने बताया कि परीक्षा का आयोजन के दौरान गड़बड़ी की 14 मई 2023 को बीकानेर में नया शहर पुलिस थाना शिकायत दर्ज हुई थी।

इन शिकायतों के संबंध में आयोग की ओर से 12 जून 2024 को जांच के लिए एटीएस और एसओजी को पत्र लिखा गया था।साथ ही दस्तावेज सत्यापन में सम्मिलित अभ्यर्थियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर आयोग की ओर से भी 2 से 8 अगस्त तक अनेक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की दोबारा से जांच कर उनका पूछताछ नोट तैयार किया गया। 14 अगस्त 2024 आयोग की ओर से एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक को अग्रिम अनुसंधान के लिए पत्र लिखा गया था. इस क्रम में 28 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजन की तिथि के दौरान की गई जांच में परीक्षा की गोपनीयता के संबंध में गंभीर तथ्य सामने आए हैं. इस प्रकरण में 24 अक्टूबर 2024 को एसओजी के जयपुर थाना ने एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही इस प्रकरण में अनेक आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें