Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC Jobs Recruitment for the posts of Sub Inspector in Rajasthan, know the application process

RPSC: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

  • इन पदों पर भर्ती के लिए 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी। आयोग की तरफ से कहा गया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 07:39 AM
share Share

राजस्थान लोकसेवा आयोग ने एसआई-टेलीकॉम के 98 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए 28 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी। आयोग की तरफ से कहा गया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। भर्ती को लेकर परीक्षा की तारीख और सेंटर के बारे में बाद दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एसआई भर्ती-टेलीकॉम से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार, गृह (ग्रुप-1) विभाग में गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए उप-निरीक्षक-दूरसंचार (Sub Inspector-Telecom) के कुल 98 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए (94) पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4 पद निर्धारित किए गए। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से ले सकते हैं।

इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कृषि अधिकारी के कुल 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। बाद में विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने के बाद फिर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कृषि अधिकारी के पदों पर 29 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 13 दिसंबर 2024 तक चलेगी।

गृह (ग्रुप-1) विभाग में एसआई-टेलीकॉम के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 तक की जाएगी. मतलब 01 जनवरी 2025 को 20 वर्ष न्यूनतम और 25 वर्ष अधिकतम होनी चाहिए। RPSC ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें